ETV Bharat / state

एक तारीख एक घंटा श्रमदान: यूपी के जिलों में स्वच्छता अभियान का आगाज, बीजेपी मंत्री और नेताओं ने झाड़ू लगाकर की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन (Cleanliness campaign in up) को लेकर बीते 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में अभियान चलाया (Cleanliness on Gandhi Jayanti) जा रहा है. इसके तहत आज यूपी के सभी जिलों में भाजपा के नेता, सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 5:48 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अक्टूबर को लेकर स्वच्छता आभियान का आगाज हुआ. खास बात ये रही कि ये आगाज काशी की संस्कृति के अनुसार डमरू की ध्वनिनाद के साथ अस्सी घाट पर हुआ. इस दौरान भगवान शिव पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री सहित तमाम अधिकारियों ने बनारस के घाटों पर झाड़ू लगाई और लोगों से स्वच्छता रखने के साथ गंदगी करने वाले को रोकने की भी अपील की.

मंत्री और मेयर ने घाटों पर लगाए झाड़ू
मंत्री और मेयर ने घाटों पर लगाए झाड़ू

इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित वाराणसी के अधिकारी मौजूद रहे. यह कार्यक्रम स्कूलों के साथ ही सरकारी कार्यालय, घाटों पर चलाया गया. सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि आम जनता को इस अभियान से जोड़ने का एक प्रयास है. वाराणसी की स्वच्छता में रैंकिंग ऊपर जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में वाराणसी प्रदेश में नंबर वन आया है. डोर-टू-डोर कलेक्शन का काम यहां पर सबसे ज्यादा हुआ है.

सफाई करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
सफाई करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर में रेलिंग साफ करती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर में रेलिंग साफ करती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधूरा स्वप्न होगा पूरा: मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल चौक और पटेल चौक परिसर में झाड़ू लगाकर प्रतिमा की सफाई कर श्रमदान किया. इसके बाद परिसर के अंतर्गत झाड़ू लगाकर बने रेलिंग की सफाई की. अनुप्रिया पटेल ने सफाई अभियान में शामिल होने के बाद कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश भर में लोग स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. बापू का भारत को स्वच्छ बनाने का जो अधूरा स्वप्न हैं, उसे पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं. इस दौरान अनुप्रिया पटेल के साथ एमएलसी दिनेश सिंह, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों ने मिलकर श्रमदान किया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सफाई करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सफाई करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर लगाई झाड़ू: चंदौली में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर आयोजित सफाई अभियान में भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड व मुगलसराय से विधायक रमेश जायसवाल समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजदू रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए विवादित बयान लिपस्टिक वाली महिला हक मार ले जाएगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनका यह बयान भारत की प्रगतिशील महिला, भारत की महिला और महिला जागरूकता के खिलाफ टिप्पणी है. उन्हें ऐसी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट करने के साथ ही माफी मांगनी चाहिए. यह भी बयान भारत की जागरूक महिलाओं,माताओं-बहनों का अपमान है.

ग्रीन चंदौसी पार्क में सफाई करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल
ग्रीन चंदौसी पार्क में सफाई करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल

संभल में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लगाई झाड़ू: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को संभल पहुंचकर पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाया और झाड़ू लगाकर सफाई की. जिले के ग्रीन चंदौसी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, जिलाधिकारी डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई की. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आज 1 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों, आम जनों ने 1 घंटे श्रमदान किया है क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य से ही विकास है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को लेकर बीते 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में अभियान चल रहा है. जिसके तहत आज सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया है.

बलिया में सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ करते मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बलिया में सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ करते मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

बलिया में स्वच्छता अभियान से विपक्ष को कोई मतलब नहीं: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया में स्वच्छता श्रमदान अभियान की शुरुआत करने पहुंचे. उन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. वहीं, इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विपक्ष पर हमला करते कहा कि विपक्षियों के कपड़े बड़े साफ-सुथरे धूल होते हैं. इस देश और प्रदेश का बडी महंगी और चमचमाती गाड़ियों में चलने वाला विपक्ष है. बड़ी VIP जिंदगी वाले लोग हैं. इसीलिए बीजेपी के कामों को विरोध करते हैं. शौचालय बन जाए तो आलोचना, जनधन के खाता खुल रहे थे तो आलोचना, महिलाओं के लिए गांव में इज्जत घर बना रहे, तब आलोचना कर रहे थे. विपक्ष हर एक अच्छी बात का विरोध करता है. यही कांग्रेस जो महिला बिल लागू करने के लिए लोगों का समर्थन चाहती थी. आज बिल पास होने पर सदन में विरोध में कर रहे थे. यह दोहरा चरित्र है विपक्ष का, दो चेहरे हैं इसीलिए दो बातें हैं.

बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान
बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान

बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम अंकित अग्रवाल अन्य अधिकारियों के साथ बिजनौर के गंगा बैराज पहुंचे. जहां सभी ने मिलकर श्मशानल पर अंतिम संस्कार के बाद फैली गंदगी को साफ किया. शव की अंतिम क्रिया के पश्चात घाट पर पड़ी जली चिताओं लकड़ियों और राख अपने हाथों से हटाकर पूरे घाट को साफ किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोग कर्मकांड के बाद घाट पर गंदगी छोड़कर चले जाते है. जिससे गंगा प्रदूषित होती है. प्रभारी मंत्री का सफाई अभियान करीब 1 घंटे तक जारी रहा.



यह भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और विपक्ष के साथ मायावती नहीं करेंगी गठबंधन, पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

यह भी पढे़ं: नैमिषारण्य के विकास कार्यों की आज सीएम करेंगे समीक्षा, अफसरों और संस्थाओं के साथ करेंगे बैठक

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अक्टूबर को लेकर स्वच्छता आभियान का आगाज हुआ. खास बात ये रही कि ये आगाज काशी की संस्कृति के अनुसार डमरू की ध्वनिनाद के साथ अस्सी घाट पर हुआ. इस दौरान भगवान शिव पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री सहित तमाम अधिकारियों ने बनारस के घाटों पर झाड़ू लगाई और लोगों से स्वच्छता रखने के साथ गंदगी करने वाले को रोकने की भी अपील की.

मंत्री और मेयर ने घाटों पर लगाए झाड़ू
मंत्री और मेयर ने घाटों पर लगाए झाड़ू

इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित वाराणसी के अधिकारी मौजूद रहे. यह कार्यक्रम स्कूलों के साथ ही सरकारी कार्यालय, घाटों पर चलाया गया. सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि आम जनता को इस अभियान से जोड़ने का एक प्रयास है. वाराणसी की स्वच्छता में रैंकिंग ऊपर जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में वाराणसी प्रदेश में नंबर वन आया है. डोर-टू-डोर कलेक्शन का काम यहां पर सबसे ज्यादा हुआ है.

सफाई करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
सफाई करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर में रेलिंग साफ करती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर में रेलिंग साफ करती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधूरा स्वप्न होगा पूरा: मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल चौक और पटेल चौक परिसर में झाड़ू लगाकर प्रतिमा की सफाई कर श्रमदान किया. इसके बाद परिसर के अंतर्गत झाड़ू लगाकर बने रेलिंग की सफाई की. अनुप्रिया पटेल ने सफाई अभियान में शामिल होने के बाद कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश भर में लोग स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. बापू का भारत को स्वच्छ बनाने का जो अधूरा स्वप्न हैं, उसे पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं. इस दौरान अनुप्रिया पटेल के साथ एमएलसी दिनेश सिंह, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों ने मिलकर श्रमदान किया.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सफाई करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर सफाई करते केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर लगाई झाड़ू: चंदौली में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर आयोजित सफाई अभियान में भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड व मुगलसराय से विधायक रमेश जायसवाल समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजदू रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए विवादित बयान लिपस्टिक वाली महिला हक मार ले जाएगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनका यह बयान भारत की प्रगतिशील महिला, भारत की महिला और महिला जागरूकता के खिलाफ टिप्पणी है. उन्हें ऐसी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट करने के साथ ही माफी मांगनी चाहिए. यह भी बयान भारत की जागरूक महिलाओं,माताओं-बहनों का अपमान है.

ग्रीन चंदौसी पार्क में सफाई करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल
ग्रीन चंदौसी पार्क में सफाई करते कैबिनेट मंत्री धर्मपाल

संभल में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लगाई झाड़ू: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को संभल पहुंचकर पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाया और झाड़ू लगाकर सफाई की. जिले के ग्रीन चंदौसी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, जिलाधिकारी डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई की. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आज 1 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों, आम जनों ने 1 घंटे श्रमदान किया है क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य से ही विकास है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को लेकर बीते 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में अभियान चल रहा है. जिसके तहत आज सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया है.

बलिया में सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ करते मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बलिया में सड़कों को झाड़ू लगाकर साफ करते मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

बलिया में स्वच्छता अभियान से विपक्ष को कोई मतलब नहीं: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया में स्वच्छता श्रमदान अभियान की शुरुआत करने पहुंचे. उन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. वहीं, इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विपक्ष पर हमला करते कहा कि विपक्षियों के कपड़े बड़े साफ-सुथरे धूल होते हैं. इस देश और प्रदेश का बडी महंगी और चमचमाती गाड़ियों में चलने वाला विपक्ष है. बड़ी VIP जिंदगी वाले लोग हैं. इसीलिए बीजेपी के कामों को विरोध करते हैं. शौचालय बन जाए तो आलोचना, जनधन के खाता खुल रहे थे तो आलोचना, महिलाओं के लिए गांव में इज्जत घर बना रहे, तब आलोचना कर रहे थे. विपक्ष हर एक अच्छी बात का विरोध करता है. यही कांग्रेस जो महिला बिल लागू करने के लिए लोगों का समर्थन चाहती थी. आज बिल पास होने पर सदन में विरोध में कर रहे थे. यह दोहरा चरित्र है विपक्ष का, दो चेहरे हैं इसीलिए दो बातें हैं.

बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान
बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान

बिजनौर में शमशान घाट पर चलाया सफाई अभियान: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम अंकित अग्रवाल अन्य अधिकारियों के साथ बिजनौर के गंगा बैराज पहुंचे. जहां सभी ने मिलकर श्मशानल पर अंतिम संस्कार के बाद फैली गंदगी को साफ किया. शव की अंतिम क्रिया के पश्चात घाट पर पड़ी जली चिताओं लकड़ियों और राख अपने हाथों से हटाकर पूरे घाट को साफ किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोग कर्मकांड के बाद घाट पर गंदगी छोड़कर चले जाते है. जिससे गंगा प्रदूषित होती है. प्रभारी मंत्री का सफाई अभियान करीब 1 घंटे तक जारी रहा.



यह भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और विपक्ष के साथ मायावती नहीं करेंगी गठबंधन, पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

यह भी पढे़ं: नैमिषारण्य के विकास कार्यों की आज सीएम करेंगे समीक्षा, अफसरों और संस्थाओं के साथ करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.