ETV Bharat / state

लखनऊ: यात्रियों को मिलेंगी साफ-सुथरी ट्रेनें, करायी गई साफ-सफाई - लखनऊ रेलवे

लखनऊ में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंगलवार को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ अभियान का आगाज किया. ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराई गई.

etv bharat
सफाई करते कर्मचारी.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:16 PM IST

लखनऊ: सफर के दौरान यात्री अब गंदी ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर नहीं होंगे. उन्हें साफ-सुथरी ट्रेन मिलेगी. इसके लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंगलवार को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ अभियान का आगाज किया. ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराई गई, जिससे जब ट्रेनें ट्रैक पर उतरें तो यात्री साफ-सुथरी ट्रेन से सफर कर सकें.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम बताते हैं कि मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देश पर स्वच्छ रेलगाड़ी की गतिविधि के तहत मंडल पर प्रतिदिन आवागमन करने वाली विशेष गाड़ियों में स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. गाड़ियों में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों की उपलब्धता व उनकी कार्यप्रणाली, समयानुसार अपशिष्ट पदार्थों और अनुपयोगी वस्तुओं का एकत्रीकरण किया गया.

इस कार्य के लिए समुचित डस्टबिन व्यवस्था, कोचों के शौचालयों और वाशबेसिनों का सुचारू रूप से कार्य करना और इनकी साफ़-सफाई, कोचों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था, पेंट्रीकारों की स्वच्छता और रेलवे की तरफ से निर्धारित मानकों के अनुसार पैंट्रीकारों की कार्यप्रणाली का ध्यान रखा गया.

गाड़ियों पर प्रदान की जाने वाली स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न सेवाएं, कचरे का यथासमय निस्तारण, वाशिंगलाइनों की स्वच्छता, यार्डों की साफ़-सफाई सहित अन्य साफ़-सफाई के आदर्श मानकों को ध्यान में रखकर अभियान संचालित किया गया. इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडल स्तर पर समस्त स्थानों को चिन्हित कर व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

लखनऊ: सफर के दौरान यात्री अब गंदी ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर नहीं होंगे. उन्हें साफ-सुथरी ट्रेन मिलेगी. इसके लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंगलवार को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ अभियान का आगाज किया. ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराई गई, जिससे जब ट्रेनें ट्रैक पर उतरें तो यात्री साफ-सुथरी ट्रेन से सफर कर सकें.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम बताते हैं कि मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देश पर स्वच्छ रेलगाड़ी की गतिविधि के तहत मंडल पर प्रतिदिन आवागमन करने वाली विशेष गाड़ियों में स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. गाड़ियों में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों की उपलब्धता व उनकी कार्यप्रणाली, समयानुसार अपशिष्ट पदार्थों और अनुपयोगी वस्तुओं का एकत्रीकरण किया गया.

इस कार्य के लिए समुचित डस्टबिन व्यवस्था, कोचों के शौचालयों और वाशबेसिनों का सुचारू रूप से कार्य करना और इनकी साफ़-सफाई, कोचों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था, पेंट्रीकारों की स्वच्छता और रेलवे की तरफ से निर्धारित मानकों के अनुसार पैंट्रीकारों की कार्यप्रणाली का ध्यान रखा गया.

गाड़ियों पर प्रदान की जाने वाली स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न सेवाएं, कचरे का यथासमय निस्तारण, वाशिंगलाइनों की स्वच्छता, यार्डों की साफ़-सफाई सहित अन्य साफ़-सफाई के आदर्श मानकों को ध्यान में रखकर अभियान संचालित किया गया. इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडल स्तर पर समस्त स्थानों को चिन्हित कर व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.