लखनऊ: समाज कल्याण विभाग ने प्रदेश के कक्षा 9 और 10 के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जारी हुई समय सारणी में संशोधित कर दिया है. अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दो जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती होती है तो उसे सुधार करने के लिए आवेदन करने की तिथि से तीन दिन का मौका दिया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं को इसके बाद आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ 6 जनवरी 2024 तक अपने विद्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद 15 जनवरी तक सभी विद्यालय ऑनलाइन आवेदन की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वर के बहुत धीमा चलने के कारण आवेदन कर रहे छात्रों को कई बार पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने में दिक्कत हो रही है.
समाज कल्याण निदेशक की तरफ से अप डिस्को के प्रबंध निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखकर सर्वर को ठीक कराने के लिए कहा गया है. प्रदेश के स्टेट डाटा सेंटर में छात्रवृत्ति योजना के तहत विभाग के दो सरवर लगे हैं. महत्वपूर्ण विभाग का एक सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था. जिसमें कुछ दिक्कतें आई थीं. साथ ही समाज कल्याण विभाग के सर्वर ने भी काम करना बंद कर दिया.
तकनीकी दिक्कतों के कारण के काम न करने से छात्रवृत्ति साइट बहुत ही धीमी गति से चल रही थी. निक की ओर से विकसित छात्रवृत्ति पोर्टल का इस्तेमाल छात्रों संस्थाओं और विभिन्न स्टेट होल्डरों द्वारा किया जाता है. तकनीकी समस्या के कारण प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना का काम लगातार प्रभावित हो रहा है और छात्रों के शिक्षण संस्थानों को समस्याएं झेलनी पड़ रही थीं. इसी को देखते हुए समाज कल्याण विभाग में आवेदन करने के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 42 एडिशनल एसपी ट्रांसफर, देखिए लिस्ट