लखनऊ: एमएलसी शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए राजधानी में मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. वोटिंग शुरू होने के कुछ ही समय में राजाजीपुरम स्थित सेंट एंजनीज स्कूल मतदान केंद्र पर एजेंट और पुलिस में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने सभी प्रत्याशियों के एजेंटों से वोटर लिस्ट जमा करा ली, जिसके बाद एजेंट और पुलिस में काफी बहस हुई. मामले को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने एजेंटों को वापस वोटर लिस्ट दिलाई. इसके बाद मामला शांत हुआ.
निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री बृजेश पाठक
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. एक मतदान केंद्र डी ब्लॉक स्थित रेड रोज स्कूल और दूसरा एफ ब्लॉक में सेंट एंजनीज स्कूल को बनाया गया है. सुबह 8 बजे से इन केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई. मतदान केंद्रों से कुछ दूरी पर सभी प्रत्याशियों के एजेंटों ने अपना-अपना काउंटर भी लगा रखा है. बताया जा रहा है कि करीब 12 बजे तक वोट डालने वाले लोगों की भीड़ ठीक-ठाक रही. 12 बजे के बाद लोगों की संख्या धीरे-धीरे कम हो गई. इस दौरान जहां सभी प्रत्याशियों ने अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं मंत्री बृजेश पाठक भी करीब 12 बजे राजीजीपुरम के दोनों मतदान केंद्र पहुंचे.
एमएलसी स्नातक प्रत्याशियों के नाम
- भाजपा से अवनीश कुमार सिंह
- कांग्रेस से बृजेश कुमार सिंह
- सपा से राम सिंह राणा
- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से वकील अहमद अंसारी
- बहुजन आवाम पार्टी से नीलम सरोज
- भारतीय जन जन पार्टी से मनीष कुमार
निर्दलीय अजय कुमार श्रीवास्तव, अवनीश कुमार पांडे, आशीष कुमार, एजाज अहमद, कांति सिंह, कांति कुमार, चंद्र मणि सिंह, जगजीवन सिंह, बाबा हरदेव सिंह, बृज किशोर शुक्ला, मनोज कुमार वर्मा, मोहम्मद रिजवान, विजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. सत्येंद्र कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार गौतम और हरीश कुमार शुक्ला.
एमएलसी शिक्षक प्रत्याशियों के नाम
- सपा से उमाशंकर चौधरी
- भाजपा से उमेश द्विवेदी
निर्दलीय उमाशंकर वर्मा, बृजेंद्र नारायण खरे, डॉ. मनोज कुमार पांडे, डॉ. महेंद्र नाथ राय, डॉ. आरपी मिश्र, राकेश कुमार शुक्ला, शाह आलम खान, सोहनलाल और हवलदार सिंह यादव.