लखनऊ: पुलिस और वकीलों के बीच देर रात जमकर झड़प हुई, जिसमें चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है. यहां एफआईआर लिखवाने को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई थी.
- लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का मामला.
- शनिवार देर रात पूर्व आर्मी ऑफिसर पर जानलेवा हमला किया गया.
- उसके बाद आर्मी ऑफिसर अपने वकील दोस्त के साथ पीजीआई कोतवाली पहुंचे.
- यहां पर FIR में धाराओं को लेकर पुलिस और पीड़ित व्यक्ति और उसके वकील साथी के बीच कुछ विवाद हो गया.
- देखते ही देखते पुलिस और वकीलों के बीच जमकर झड़प भी हुई.
- वहीं पीड़ित पूर्व आर्मी ऑफिसर के वकील ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें:-कन्नौज में लोडर और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
कल रात को रमाशंकर तिवारी नामक वकील अपने क्लाइंट के साथ पीजीआई कोतवाली में आए थे. यहां FIR लिखवाने में विवाद हो गया. वहीं चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-बीनू सिंह, सीओ,कैंट