ETV Bharat / state

लखनऊ में दर्दनाक हादसा; स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, दंपति की तीनों बच्चियां सुरक्षित - TRAGIC ACCIDENT IN LUCKNOW

ससुराल से बच्चों के साथ लौट रहा था पूरा परिवार, ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार. वहीं सोनभद्र में भी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद बाइक सवार पति-पत्नी की मौत.

लखनऊ में दर्दनाक हादसा.
लखनऊ में दर्दनाक हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 10:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं स्कूटी पर सवार तीनों बच्चे बच गए. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को सीएचसी हास्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

सुशांत गोल्फ सिटी के पास शेखनापुर के रहने वाले कुशमेश (40) अपनी पत्नी आरती (38) के साथ बाराबंकी स्थित अपनी ससुराल गए थे. ससुराल से लौटते समय गोसाईगंज के चांदसराय गांव के पास ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कुशमेश और आरती ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं स्कूटी पर सवार कुशमेश की तीनों बेटियां सुरक्षित बच गईं. सबसे छोटी बेटी के सिर में चोट आई है. जिसका इलाज गोसाईगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. हादसे के वक्त पति-पत्नी दायीं तरफ गिर गए थे, जिससे ट्रक दोनों को रौंदता हुआ निकल गया. वहीं बच्चे बायीं ओर गिरे और बच गए.

गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि कुशमेश बाराबंकी लोनीकटरा के लेसवापुर गांव से वापस लखनऊ आ रहा था. चांद सराय के पास इनकी स्कूटी के दाहिनी ओर सरिया लदा ट्रक चल रहा था. सरिया लदे ट्रक को दूसरा ट्रक ओवरटेक करने लगा तो सरिया लदे ट्रक की चपेट में स्कूटी आ गई. इस हादसे में कुशमेश और आरती की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है.

सोनभद्र में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराई, पति-पत्नी की मौत

सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध मोड़ के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. पन्नूगंज के छोड़ा गांव निवासी तेजबली और उसकी पत्नी प्रमिला रविवार को तिलक समारोह में हिस्सा लेने के लिए नगांव गए थे. वापसी में रायपुर के पटवध मोड़ के पास रात्रि में उनकी बाइक खड़ी ट्रैकटर ट्राली से टकरा गई. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हुई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं स्कूटी पर सवार तीनों बच्चे बच गए. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को सीएचसी हास्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

सुशांत गोल्फ सिटी के पास शेखनापुर के रहने वाले कुशमेश (40) अपनी पत्नी आरती (38) के साथ बाराबंकी स्थित अपनी ससुराल गए थे. ससुराल से लौटते समय गोसाईगंज के चांदसराय गांव के पास ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कुशमेश और आरती ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं स्कूटी पर सवार कुशमेश की तीनों बेटियां सुरक्षित बच गईं. सबसे छोटी बेटी के सिर में चोट आई है. जिसका इलाज गोसाईगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. हादसे के वक्त पति-पत्नी दायीं तरफ गिर गए थे, जिससे ट्रक दोनों को रौंदता हुआ निकल गया. वहीं बच्चे बायीं ओर गिरे और बच गए.

गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि कुशमेश बाराबंकी लोनीकटरा के लेसवापुर गांव से वापस लखनऊ आ रहा था. चांद सराय के पास इनकी स्कूटी के दाहिनी ओर सरिया लदा ट्रक चल रहा था. सरिया लदे ट्रक को दूसरा ट्रक ओवरटेक करने लगा तो सरिया लदे ट्रक की चपेट में स्कूटी आ गई. इस हादसे में कुशमेश और आरती की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है.

सोनभद्र में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराई, पति-पत्नी की मौत

सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध मोड़ के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. पन्नूगंज के छोड़ा गांव निवासी तेजबली और उसकी पत्नी प्रमिला रविवार को तिलक समारोह में हिस्सा लेने के लिए नगांव गए थे. वापसी में रायपुर के पटवध मोड़ के पास रात्रि में उनकी बाइक खड़ी ट्रैकटर ट्राली से टकरा गई. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हुई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार

Last Updated : Dec 2, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.