लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में थायराइड की जांच के लिए 20 दिनों में इकट्ठा किए गए नमूने खराब हो गए हैं. अस्पताल में मौजूद थायराइड की जांच करने वाली मशीन में तकनीकी समस्या के चलते जांच नहीं हो पा रही है. इस वजह से लाए गए नमूनों की जांच नहीं हो सकी. यही कारण रहा कि समय बीतने के कारण नमूने खराब हो गए.
तकनीकी खराबी के चलते मशीन नहीं कर रही काम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में थायराइड की जांच के लिए मौजूद मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है. तकनीकी खराबी के चलते नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है. कई दिनों से एक्सपर्ट मशीन को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद भी मशीन सही नहीं हो सकी है. कुछ समय चलने के बाद वह दोबारा खराब हो जाती है. इसलिए थायराइड जांच के लिए एकत्रित किए गए नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है और निर्धारित समय गुजरने के कारण वह खराब हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रोजगार मेले में शामिल हुए 500 युवा
मरीज कर रहे निजी लैब का रुख
अस्पताल में थायराइड की जांच नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. पहले से ही सैंपल दे चुके मरीजों को अब फिर से सैंपल देना पड़ेगा. बड़ी संख्या में मरीज थायराइड की जांच के लिए अब निजी लैब की ओर रुख करने लगे हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि थायराइड जांच करने वाली मशीन में खराबी हो गई थी. पिछले 20 दिनों से मशीन खराब थी. अब इसमें सुधार कर लिया गया है. इससे मरीजों को समस्या नहीं होगी.