लखनऊः शहर के चौराहे अब कोरोना से बचने के उपाय भी बताएंगे. इसके साथ-साथ अब बिना मास्क लगाए लोगों को उनके वाहनों के नंबर के आधार पर चेतावनी भी दी जाएगी. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने स्मार्ट सिटी योजना के अंर्तगत यह पहल शुरू करने की बात कही है.
105 चौराहों का किया जा रहा अपग्रेडेशन
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू होने वाली इस योजना के बारे में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एक बैठक आयोजित की. उन्होंने कहा कि शहर के 155 चौराहों में से 105 चौराहों का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है. मुकेश मेश्राम ने जानकारी दी कि 50 चौराहों का पहले ही अपग्रेडेशन कार्य पूरा हो चुका है.
सभी चौराहों को किया जा रहा लैस
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से शहर के सभी चौराहों को लैस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए इसे कंट्रोल भी किया जा रहा है.
लोगों पर रखेगा नजर
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि शहर के 20 चौराहों पर रेड लाइट वायरलेस डिटेक्शन भी लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम में बैठे शख्स ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे, जो बिना मास्क के दोपहिया, चार पहिया वाहन या साइकिल पर सफर कर रहे हैं.
इन चौराहों पर रहेगी नजर
मुकेश मेश्राम ने जानकारी दी कि शहर के 1090 चौराहे, आलमबाग क्रासिंग, बाराबिरवा चौराहा, पॉलीटेक्निक, परिवर्तन चौराहा, हजरतगंज, आईटी चौराहा, खुर्रम नगर, कप्तान मनोज पांडेय, हनीमैन, कपूरथला, बर्लिंगटन चौराहा समेत कई चौराहों को शामिल किया गया है. कमिश्नर ने बताया कि डिस्पले बोर्ड के जरिए भी लोगों में जागरूकता लाने के लिए बस स्टॉप वाले स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी लगाई जाएगी.