लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसारने लगा है. शुक्रवार को नगर विकास आयुक्त शकुंतला गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्हें होम क्वॉरंटाइन पर रखा गया है.
इसे भी पढ़े: राज्य में बढ़ रहा कोरोना का कहर, मिले 90 नए मरीज
सरकारी कार्यालयों और बाजारों में कोरोना को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है. नगर विकास भवन में कोरोना को लेकर सतर्कता बिल्कुल नहीं बरती जा रही है. इसी का प्रकोप है कि शुक्रवार को नगर विकास आयुक्त शकुंतला गौतम भी कोरोना की चपेट में आ गईं. बता दें कि कार्यालय में कर्मचारी बिना मास्क लगाए काम कर रहे हैं. बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाए कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है.
नगर विकास आयुक्त के कोरोना संक्रमित आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने शकुंतला गौतम को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन किया है. हालांकि उनके व्यक्तिगत स्टाफ ने अभी तक कोरोना टेस्ट नहीं कराया है.