ETV Bharat / state

लखनऊ: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया केमिकल फैक्ट्री का दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात - chemical factory in lucknow

यूपी के लखनऊ में बीते शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था. इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ केमिकल फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए सरकार से आर्थिक मदद की मांग की.

etv bharat
पीड़ितों से की मुलाकात.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:15 PM IST

लखनऊ: केमिकल फैक्ट्री में बीते शुक्रवार को हुए विस्फोट के नुकसान का आंकलन करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. उत्तरधौना स्थित स्वरूप केमिकल फैक्ट्री में पहुंचने के बाद उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना में मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से मृतकों और घायलों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. साथ ही शहर के अंदर से फैक्ट्रियों को हटाने की मांग की.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बीते शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी शिवरूप पाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई. लगभग 8 लोग घायल हुए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. फैक्ट्री में यह धमाका तीसरी बार हुआ है. यह फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है, ऐसे में आम जनता के जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है. मुकेश सिंह चौहान ने मांग की है कि तत्काल इस केमिकल फैक्ट्री को आबादी से बाहर किया जाए. मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए. इसके साथ ही इस धमाके से जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके मकान की मरम्मत के लिए प्रशासन सर्वे कराकर समुचित मुआवजा प्रदान करे.

कांग्रेस की मांग पर अभी तक सरकार ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है. कांग्रेस का साफ कहना है कि वह मुआवजे के लिए आवाज उठाती रहेगी. सरकार को गरीबों की मदद करनी ही होगी. प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के अलावा सुशील तिवारी, रामपाल यादव, प्रवीण सिन्हा और पीके गुप्ता शामिल रहे.

लखनऊ: केमिकल फैक्ट्री में बीते शुक्रवार को हुए विस्फोट के नुकसान का आंकलन करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. उत्तरधौना स्थित स्वरूप केमिकल फैक्ट्री में पहुंचने के बाद उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना में मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से मृतकों और घायलों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. साथ ही शहर के अंदर से फैक्ट्रियों को हटाने की मांग की.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बीते शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी शिवरूप पाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई. लगभग 8 लोग घायल हुए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. फैक्ट्री में यह धमाका तीसरी बार हुआ है. यह फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है, ऐसे में आम जनता के जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है. मुकेश सिंह चौहान ने मांग की है कि तत्काल इस केमिकल फैक्ट्री को आबादी से बाहर किया जाए. मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए. इसके साथ ही इस धमाके से जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके मकान की मरम्मत के लिए प्रशासन सर्वे कराकर समुचित मुआवजा प्रदान करे.

कांग्रेस की मांग पर अभी तक सरकार ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है. कांग्रेस का साफ कहना है कि वह मुआवजे के लिए आवाज उठाती रहेगी. सरकार को गरीबों की मदद करनी ही होगी. प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के अलावा सुशील तिवारी, रामपाल यादव, प्रवीण सिन्हा और पीके गुप्ता शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.