लखनऊ: राजधानी के सभी आईएससी/आईसीएसई स्कूलों में 15 अप्रैल यानी गुरुवार से प्रस्तावित प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टाल दिया गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है.
फिलहाल इनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी. स्थिति सामान्य होने के बाद नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा. आईएससी/आईसीएसई स्कूलों के कन्वनर्स की ओर से बुधवार को यह सूचना जारी की गई है. सूचना के आने के बाद सभी स्कूलों की ओर से भी अपने छात्रों को इसकी सूचना जारी कर दी गई है.
सीबीएसई स्कूलों ने भी टाले प्रैक्टिकल एग्जाम
राजधानी के सीबीएसई स्कूलों ने भी 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम को टालना शुरू कर दिया है. बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा टालने के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि उन्होंने परीक्षाएं टाल कर हॉस्टल में रहने वाले सभी बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- अभिभावक बोले: बच्चों के हक में है CBSE का फैसला
30 तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस
सिटी मोंटेसरी स्कूल के जनसमपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सभी कैम्पसों में आईएससी (कक्षा-12) की सभी विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं. सभी कैम्पसों में कक्षाओं का संचालन पहले ही 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है. हालांकि छात्रों व अभिभावकों की सुविधा के लिए मोंटेसरी कक्षा से लेकर कक्षा 12 तक की ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं.