ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा, प्रकृति के मनमोहक वातावरण में आकर मन को शांति प्राप्त होती है

प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मन को शांति प्राप्त होती है, आजकल हम भौतिक सुखों की ओर अधिक आकर्षित और मानसिक सुखों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में मन को सुख देने वाले ऐसे आयोजनों व अन्य अवसरों की तलाश करते रहना चाहिए. यह बातें मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:39 AM IST

लखनऊ : प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मन को शांति प्राप्त होती है, आजकल हम भौतिक सुखों की ओर अधिक आकर्षित और मानसिक सुखों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में मन को सुख देने वाले ऐसे आयोजनों व अन्य अवसरों की तलाश करते रहना चाहिए. यह बातें मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहीं. सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी (chrysanthemum and coleus flower) का समापन हुआ. इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर और केजीएमयू ट्राॅमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

उन्होंने आशा जताई कि एनबीआरआई के साथ मिलकर लखनऊ विश्वविद्यालय पुष्प कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने की दिशा में आगे सार्थक पहल करेगा और संस्थान द्वारा किये शोध कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ट्राॅमा सेंटर, केजीएमयू, लखनऊ ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ तनाव है. ऐसे आयोजन मानसिक तनाव से बचने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कामना की कि सभी लोग फूलों की तरह सदैव खिले रहें. उन्होंने जीवन रक्षा के लिए सड़क नियमों के पालन के लिए भी लोगों का आवाहन किया.

संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेद्वी ने बताया कि संस्थान वर्ष 1960 से लगातार इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता चला आ रहा है. डॉ. त्रिवेद्वी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से इस प्रदर्शनी का आयोजन सफल बन पाया है. आखिरी में डॉ. एसके तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.


ये रहे विजेता : इस वर्ष दिए गए 380 कुल सामान्य पुरस्कारों में रंजीता अग्रवाल, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ कुल 32 पुरस्कार जीतकर प्रथम स्थान पर रहीं. ला मार्टिनियर कॉलेज, हज़रतगंज, लखनऊ कुल 34 पुरस्कार जीतकर द्वितीय और हेड क्वार्टर, सेंट्रल कमांड, कैंट, लखनऊ 24 पुरस्कार जीतकर तृतीय स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें : बढ़नी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस डीसीएम से टकराई, 13 घायल

लखनऊ : प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मन को शांति प्राप्त होती है, आजकल हम भौतिक सुखों की ओर अधिक आकर्षित और मानसिक सुखों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में मन को सुख देने वाले ऐसे आयोजनों व अन्य अवसरों की तलाश करते रहना चाहिए. यह बातें मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहीं. सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी (chrysanthemum and coleus flower) का समापन हुआ. इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर और केजीएमयू ट्राॅमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

उन्होंने आशा जताई कि एनबीआरआई के साथ मिलकर लखनऊ विश्वविद्यालय पुष्प कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने की दिशा में आगे सार्थक पहल करेगा और संस्थान द्वारा किये शोध कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ट्राॅमा सेंटर, केजीएमयू, लखनऊ ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ तनाव है. ऐसे आयोजन मानसिक तनाव से बचने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कामना की कि सभी लोग फूलों की तरह सदैव खिले रहें. उन्होंने जीवन रक्षा के लिए सड़क नियमों के पालन के लिए भी लोगों का आवाहन किया.

संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेद्वी ने बताया कि संस्थान वर्ष 1960 से लगातार इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता चला आ रहा है. डॉ. त्रिवेद्वी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से इस प्रदर्शनी का आयोजन सफल बन पाया है. आखिरी में डॉ. एसके तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.


ये रहे विजेता : इस वर्ष दिए गए 380 कुल सामान्य पुरस्कारों में रंजीता अग्रवाल, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ कुल 32 पुरस्कार जीतकर प्रथम स्थान पर रहीं. ला मार्टिनियर कॉलेज, हज़रतगंज, लखनऊ कुल 34 पुरस्कार जीतकर द्वितीय और हेड क्वार्टर, सेंट्रल कमांड, कैंट, लखनऊ 24 पुरस्कार जीतकर तृतीय स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें : बढ़नी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस डीसीएम से टकराई, 13 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.