लखनऊ : राजधानी में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न चर्च में सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural programs in the church) का आयोजन किया जाता है. राजधानी लखनऊ के मशहूर कैथेड्रल चर्च (Cathedral Church) में इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चर्च के प्रांगण को झांकियों और यीशु मसीह (Jesus Christ) के चित्रों से सजाया गया है. चर्च में कार्यक्रम के आयोजकों का कहना कि इस बार कार्यक्रमों को खास बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. खूबसूरत झांकियों के साथ तमाम संदेश देते हुए बैनर लगाए गए हैं.
हर वर्ष की तरह इस बार भी कैथेड्रल चर्च (Cathedral Church) में 25 दिसंबर के दिन यीशु मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही चर्च के प्रांगण में कई झांकियां व स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पर लोग पहुंचकर यीशु मसीह (Jesus Christ) के जीवन के बारे में जानकारी ले रहे हैं. दूसरी ओर क्रिसमस के आयोजनों को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन भी काफी सक्रिय है. चर्च की सुरक्षा (church security) व्यवस्थाओं को बढ़ा दिया गया है. कैथेड्रल चर्च में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स को तैनात किया गया है. चर्च के प्रांगण में लखनऊ पुलिस की ओर से एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है.
क्रिसमस का पर्व वैसे तो क्रिश्चियन कम्युनिटी (Christian community) के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके इतर राजधानी लखनऊ में सभी धर्म के लोग क्रिसमस धूमधाम से मनाते हैं. ईटीवी से बातचीत करते हुए चर्च पहुंचे तमाम समुदाय के लोगों ने अपनी भावनाएं साझा कीं. लोगों का कहना है कि वह भले ही क्रिश्चियन समुदाय से नहीं है, लेकिन क्रिसमस के मौके पर चर्च में पहुंचते हैं. यीशु मसीह को याद करते हुए मोमबत्ती जलाते हैं. लोग के एक दूसर के साथ मिलकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी लखनऊ की चर्चों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है. आयोजकों की ओर से भी लगातार अपील की जा रही है कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोग मास्क अवश्य लगाएं.