लखनऊ: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे देश में मनाया गया. इस दौरान मथुरा में कांग्रेसियों ने नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जवाहरलाल नेहरू अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. चित्रकूट में भी नागरिक उड्डयन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने बाल दिवस के अवसर पर श्री जी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
चित्रकूट में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने बनाए विज्ञान और प्रदूषण से संबंधित मॉडल
बाल दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रदूषण से संबंधित कई ऐसे मॉडल बनाए गए जिन्हें देखकर प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता अचंभित रह गए. बच्चों ने जहां वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और स्थल प्रदूषण की बात को अपने मॉडल से समझाने की कोशिश की. मंत्री ने बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया और कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराजः आनंद भवन में मनाया गया पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस