लखनऊ: केंद्र सरकार शिक्षा को लेकर कई अभियान चला रही हैं और शिक्षा विभाग बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का दावा कर रहा है. बावजूद इसके राजधानी लखनऊ में सभी दावे हवा-हवाई होते साबित हो रहे हैं. आलम यह है कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चे चटाई बिछाकर और बिना पंखों के पढ़ाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-
लखनऊ: बीस साल बाद स्पोर्ट्स ट्रैक पर फिर से वापसी, यूपी को दिए सात मेडल
जानें प्राथमिक विद्यालय का हाल-
- लखनऊ के नरपत खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में बच्चे चटाई बिछाकर पढ़ाई करते नजर आ रहे है.
- विद्यालय में पंखे के नाम पर एक प्लास्टिक का डिब्बा टंगा हुआ है, जिससे बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है.
- बाउंड्री दीवार न होने से आवारा पशु विद्यालय के अन्दर आ जाते है और बच्चे डर से कमरे के बाहर नहीं निकलते हैं.