ETV Bharat / state

बच्चों ने धारण किया योगी आदित्यनाथ का वेष, मुलाकात न होने पर हुए मायूस - राजनीतिक पार्टियों

नई दिल्ली में चुनावी माहौल है और इन दिनों दिल्ली में जो राजनीतिक पार्टियों के धुआंधार रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं इसमें कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में रोहिणी इलाके में योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई.

etv bharat
योगी से मुलाकात न होने पर बच्चे दुखी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार सभी पार्टियां एक के बाद एक रैलियां निकाल रही हैं और इसीलिए रोहिणी इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार की शाम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई. लेकिन इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा लेकर एक जूनियर योगी भी अपने भाई के साथ वहां पहुंचा. लेकिन यहां सैंकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे, जिसमें यह बच्चा किसी तरह कोशिश कर जनसभा की पहली पंक्ति तक तो पहुंच गया. लेकिन सुरक्षा कारणों से वह योगी आदित्यनाथ से नहीं मिल पाया और इसका बच्चे को मलाल है.

योगी से मुलाकात न होने पर बच्चे दुखी

घर में बड़ों द्वारा मोदी और योगी की चर्चा से हुआ प्रभावित
रोहिणी सेक्टर 18 के रहने वाले देव के पिताजी घर में अक्सर मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों का जिक्र करते रहते हैं, जिससे वह काफी प्रभावित हुआ. आज जब बच्चे को पता चला कि योगी आदित्यनाथ की घर के समीप ही जनसभा होने वाली है. तो वह सुबह से जिद कर बैठा कि वह भी योगी बनकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा. लेकिन इस मासूम को कौन बताए कि वहां तक घर के लोगों की पहुंच नहीं हैं और इसीलिए शायद मुलाकात नहीं हो पाएगी.

मां ने जनसभा में जाने के लिए किया तैयार
मगर बच्चों की जिद के आगे मां भी हार गई. देव ने बताया कि मां ने ही उसे भगवा वस्त्र पहनाए. रुद्राक्ष की माला भी गले में डाली. कुंडल भी पहनाया और एक गुलदस्ता भी दिया. ताकि अगर मुलाकात हो तो योगी आदित्यनाथ को यह भी सप्रेम भेंट कर देना. बड़े अरमान से देव ने अपने छोटे भाई को भी घर में रखें कुर्ते और धोती पहनाया और अपने साथ जनसभा में ले पहुंचा.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली : जामिया के बाद शाहीन बाग में फायरिंग, हिरासत में युवक

योगी के भाषण से हुआ प्रभावित
जनसभा के लिए योगी आदित्यनाथ के आने से पहले दोनों भाई सभा स्थल तक तो पहुंच गए. कुछ देर में योगी आदित्यनाथ भी मंच पर आए. बच्चे ने हाथ हिलाकर दूर से अभिवादन भी किया. योगी आदित्यनाथ का पूरा भाषण भी सुना. देव ने बताया कि मंच से जब योगी जी दिल्ली की नाकाम केजरीवाल सरकार को कोस रहे थे. तो उसे सुनकर बड़ा अच्छा लगा था. आज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो जाती तो उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाता. खैर बड़ों ने समझाया कि कोई बात नहीं कोशिश करना कभी न कभी यह मुलाकात जरुर होगी.

सुर्खियों में जय श्री राम का नारा
बीजेपी की जगह -जगह जो जनसभाएं हो रही है. उसमें मोदी समर्थक नारे तो लग ही रहे हैं साथ ही जय श्री राम का नारा भी दूसरे स्थान पर है और ये नारे सुर्खियों में भी हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार सभी पार्टियां एक के बाद एक रैलियां निकाल रही हैं और इसीलिए रोहिणी इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार की शाम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई. लेकिन इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा लेकर एक जूनियर योगी भी अपने भाई के साथ वहां पहुंचा. लेकिन यहां सैंकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे, जिसमें यह बच्चा किसी तरह कोशिश कर जनसभा की पहली पंक्ति तक तो पहुंच गया. लेकिन सुरक्षा कारणों से वह योगी आदित्यनाथ से नहीं मिल पाया और इसका बच्चे को मलाल है.

योगी से मुलाकात न होने पर बच्चे दुखी

घर में बड़ों द्वारा मोदी और योगी की चर्चा से हुआ प्रभावित
रोहिणी सेक्टर 18 के रहने वाले देव के पिताजी घर में अक्सर मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों का जिक्र करते रहते हैं, जिससे वह काफी प्रभावित हुआ. आज जब बच्चे को पता चला कि योगी आदित्यनाथ की घर के समीप ही जनसभा होने वाली है. तो वह सुबह से जिद कर बैठा कि वह भी योगी बनकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा. लेकिन इस मासूम को कौन बताए कि वहां तक घर के लोगों की पहुंच नहीं हैं और इसीलिए शायद मुलाकात नहीं हो पाएगी.

मां ने जनसभा में जाने के लिए किया तैयार
मगर बच्चों की जिद के आगे मां भी हार गई. देव ने बताया कि मां ने ही उसे भगवा वस्त्र पहनाए. रुद्राक्ष की माला भी गले में डाली. कुंडल भी पहनाया और एक गुलदस्ता भी दिया. ताकि अगर मुलाकात हो तो योगी आदित्यनाथ को यह भी सप्रेम भेंट कर देना. बड़े अरमान से देव ने अपने छोटे भाई को भी घर में रखें कुर्ते और धोती पहनाया और अपने साथ जनसभा में ले पहुंचा.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली : जामिया के बाद शाहीन बाग में फायरिंग, हिरासत में युवक

योगी के भाषण से हुआ प्रभावित
जनसभा के लिए योगी आदित्यनाथ के आने से पहले दोनों भाई सभा स्थल तक तो पहुंच गए. कुछ देर में योगी आदित्यनाथ भी मंच पर आए. बच्चे ने हाथ हिलाकर दूर से अभिवादन भी किया. योगी आदित्यनाथ का पूरा भाषण भी सुना. देव ने बताया कि मंच से जब योगी जी दिल्ली की नाकाम केजरीवाल सरकार को कोस रहे थे. तो उसे सुनकर बड़ा अच्छा लगा था. आज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो जाती तो उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाता. खैर बड़ों ने समझाया कि कोई बात नहीं कोशिश करना कभी न कभी यह मुलाकात जरुर होगी.

सुर्खियों में जय श्री राम का नारा
बीजेपी की जगह -जगह जो जनसभाएं हो रही है. उसमें मोदी समर्थक नारे तो लग ही रहे हैं साथ ही जय श्री राम का नारा भी दूसरे स्थान पर है और ये नारे सुर्खियों में भी हैं.

Intro:स्पेशल स्टोरी -

नई दिल्ली. चुनावी माहौल है और इन दिनों दिल्ली में जो राजनीतिक पार्टियों की धुआंधार रोड शो, जनसभाएं हो रही हैं इसमें कई रंग देखने को मिल रहे है. रोहिणी इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार की शाम योगी आदित्यनाथ की जनसभा हुई. तो उनसे मिलने की इच्छा लेकर एक जूनियर योगी भी अपने भाई के साथ वहां पहुंचा. सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे. किसी तरह कोशिश कर जनसभा की पहली पंक्ति तक तो पहुंच गया. मगर सुरक्षा कारणों से वह योगी आदित्यनाथ से नहीं मिल पाया और इसका उसे मलाल है.


Body:घर में बड़ों द्वारा मोदी और योगी की चर्चा से हुआ प्रभावित

रोहिणी सेक्टर 18 के रहने वाले देव के पिताजी घर में अक्सर मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों का जिक्र करते रहते हैं. जिससे वह काफी प्रभावित हुआ. आज जब उसे पता चला कि योगी आदित्यनाथ की घर के समीप ही जनसभा होने वाली है. तो वह सुबह से जिद कर बैठा कि वह भी योगी बनकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा. लेकिन इस मासूम को कौन बताए कि वहां तक घर के लोगों की पहुंच नहीं है और इसीलिए शायद मुलाकात नहीं हो पाए.

मां ने जनसभा में जाने के लिए किया तैयार

मगर बच्चों की जिद के आगे मां भी हार गई. देव बताया कि मां ने ही उसे भगवा वस्त्र पहनाया. रुद्राक्ष की माला भी गले में डाली कुंडल भी पहना है और एक गुलदस्ता भी दिया. ताकि अगर मुलाकात हो तो योगी आदित्यनाथ को यह भी सप्रेम भेंट कर देना. बड़े अरमान से देव ने अपने छोटे भाई को भी घर में रखें कुर्ते और धोती पहनाया और साथ ले आया.

योगी के भाषण से हुआ प्रभावित

जनसभा के लिए योगी के योगी आदित्यनाथ के आने से पहले दोनों भाई सभा स्थल तक तो पहुंच गए. कुछ देर में योगी आदित्यनाथ भी मंच पर आए. उसने हाथ हिलाकर दूर से अभिवादन भी किया. पूरी भाषण भी सुनी. देव बताता है कि मंच से जब योगी जी दिल्ली की नाकाम केजरीवाल सरकार को कोस रहे थे तो उसे सुनकर बड़ा अच्छा लगा. आज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो जाती तो उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाता. खैर बड़ों ने समझाया कि कोई बात नहीं कोशिश करना कभी ना कभी यह मुलाकात जरुर होगी.


Conclusion:बीजेपी की जगह -जगह जो जनसभाएं हो रही है, उसमें मोदी समर्थक में नारे तो लग ही रहे हैं. जय श्री राम का नारा दूसरे स्थान पर है. प्रत्याशी तथा मंच पर आए नेता से अधिक यह दो नारे इन दिनों काफी सुर्खियों में है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.