लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. इसके प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रचार-माध्यमों से लोगों से भीड़भाड़ के स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की जाये. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये कि माॅल्स, सुपरमार्केट इत्यादि पर लोग अनावश्यक रूप से घूमने न आयें. दिशा-निर्देशों को न मानने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये.
कोरोना वायरस की रोकथाम पर निर्देश
मुख्य सचिव ने यह निर्देश शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये संबंधित विभागों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और बाजारों में कोरोना के कारण शहर की सब्जी मण्डियां और राशन की दुकानें बंद होने वाली हैं, ऐसी अफवाह फैलाने वालों से जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाये. आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की जाये. लोगों से अपील की जाये कि वह किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रदेश में फल-सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री की कमी नहीं है.
आवश्यक वस्तुओं की नियमित माॅनीटरिंग
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के उपचार एवं रोकथाम से संबंधित दवाओं, कीटाणुनाशक वस्तुओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की नियमित माॅनीटरिंग कर चिकित्सा संस्थानों में इनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने कहा कि हैण्ड सैनेटाइजर, मास्क और कीटाणुनाशक वस्तुएं (डिसइनफेक्टेंट कंटेंट) के मैन्युफैक्चरर्स से उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु अनुरोध किया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि हैण्ड सैनेटाइजर, मास्क एवं कीटाणुनाशक वस्तुएं बनाने के मैन्युफैक्चरिंग को नियमानुसार शीघ्रातिशीघ्र लाइसेंस निर्गत किया जाये.
जेलों में कराया जाए मास्क का निर्माण
मुख्य सचिव ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग को निर्देश दिये कि पंजीकृत उत्पादकों से हैण्ड सैनेटाइजर, मास्क एवं कीटाणुनाशक वस्तुओं का उत्पादन करने हेतु अनुरोध किया जाये. जेलों में अधिक से अधिक मात्रा में मास्क का निर्माण कराया जाये. जेलों में बंद कैदियों को न्यायालय में सुनवाई हेतु भेजने के स्थान पर वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम सुनवाई करायी जाये. जेलों में निरुद्ध बंदियों को परिजनों से मिलने में कमी लायी जाये.
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से करे परहेज
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे. विवाह आदि सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रोटोकाॅल के अनुसार लोगों से दूरी बनायी रखने हेतु जागरूक किया जाये. कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री द्वारा ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जाए, जिसको सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जाये.
ग्राम प्रधानों से भी अपील की जाये कि वह ग्रामवासियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें कि वह अगले एक हफ्ते तक अनावश्यक शहर न जायें. उन्होंने चिकित्सा सेवायें एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थानों में नियमित (रुटीन) ओपीडी को बंद कर दिया जाये. इमरजेन्सी सेवाओं को चालू रखा जाये. उन्होंने कहा कि ऐसी सर्जरी जो एक माह के लिये टाला जा सकता है, उन्हें पोस्टपोन कर दिया जाये.
इसे भी पढे़ं-कोरोना का खौफ: लखनऊ के डीआरएम कार्यालय में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित
मुख्य सचिव ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये कि सचिवालय में मुलाकात करने हेतु दैनिक पास अपरिहार्य स्थिति में ही निर्गत किये जायें. आवश्यक बैठकें वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की जाये. वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग की व्यवस्था न उपलब्ध होने पर वीडियो कॉलिंग ऐप का प्रयोग किया जाये. उन्होंने सचिवालय प्रशासन विभाग को निर्देश दिये कि वह सचिवालय की विभिन्न भवनों की हर फ्लोर की दिन में कम से कम दो बार साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. हर फ्लोर की साफ-सफाई की व्यवस्था के अनुश्रवण हेतु संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाये.
निदेशक संचारी ने कहा N-95 मास्क नहीं है जरूरी
बैठक में निदेशक संचारी रोग डाॅ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में 23 लोगों में कोरोन संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 08 लोगों का उपचार कर डिसचार्ज किया जा चुका है. स्वस्थ व्यक्ति को ट्रिपल लेयर एवं N-95 मास्क को लगाने की आवश्यकता नहीं है. हेल्थ केयर वर्कर जो कोरोना के संदिग्ध मरीजों को देख रहे हैं, उनके लिये ही ट्रिपल लेयर एवं N-95 मास्क आवश्यक है. खांसी, जुकाम के मरीज और अन्य व्यक्ति आवश्यकतानुसार कपड़े एवं पेपर का भी मास्क बनाकर प्रयोग कर सकते हैं.
बैठक में ये अफसर रहें मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी, मण्डलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.