मुजफ्फरनगर : थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ले में गोवर्धन पूजा के दौरान विवाद मारपीट और युवतियों से छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 7 लोगों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसपी से बात कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
घटना बीते शनिवार देर रात की है. मोहल्ले में एक हिंदू परिवार अपने घर के बाहर गोवर्धन पूजा की प्रतिमा को लेकर पूजा कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और गोवर्धन प्रतिमा पर थूक दिया. विरोध करने पर पीड़ित परिवार के बुजुर्ग मुखिया और उनके बेटे पुत्रवधू, दो बेटियां व पोते के साथ मारपीट करने लगे. आरोप है कि मारपीट करने वाले युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. घटना की सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठन के लगो मौके पर एकत्र हो गए. इसी बीच पुलिस फोर्स भी पहुंच गई.
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी सन्नो, समीर व नवाब को गिरफ्तार कर चालान किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. हमले में घायल पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों का मेडिकल कराया गया है. वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने से गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसपी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
पटाखे जलाने के विवाद में मारपीट : वहीं एक अन्य मामले में ककरोली में पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में लाठी और डंडे चले थे. मारपीट में महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि करौली निवासी लोकेंद्र के बच्चे छत पर पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के कुछ युवक गाली गलौज और मारपीट करने लगे. लोकेंद्र बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ साथ परिजनों से भी मारपीट की गई. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आनंद, धारा, चरण, हरीश, ऋतिक व शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : दो संप्रदायों की झड़प में बोले भाजपा विधायक- एकतरफा लाठी बजवाऊंगा