लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को आदेश दिया है, कि सड़क पर बिना वजह टहलने वाले लोगों को शेल्टरहोम में रखा जाए.
मुख्य सचिव ने कहा, कि समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि राशन की दुकानें बैंकों के खुलने के समय से भिन्न समय में खुलें. यह भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो. इन स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल भी तैनात किया जाय.
कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं जन सामान्य की सुविधा हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के कार्य कर रहे कर्मियों एवं मजदूरों को भोजन तथा आवश्यक दवायें आदि की उपलब्धता रहे.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आदेश दिया, कि कम्प्युनिटी किचन और रैन बसेरे पर्याप्त संख्या में संचालित हों साथ ही उसमें चिकित्सीय जांच, भोजन, दवायें एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था हो. मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्य में निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए.
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिए, कि लाॅकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये और कोई भी अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकले और सड़कों पर दिखाई न दें. वहीं पुलिस खाली मालवाहक वाहनों को जाने दिया जाए, परन्तु यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इसमें कोई सवारी न ले जा रहा हो. लाॅकडाउन आदेशों के विपरीत अनावश्यक रूप से पैदल चलने वाले व्यक्तियों को भी ऐसा न करने दिया जाये व उन्हें आवश्यकतानुसार शेल्टरहोम्स में रखा जाए.