लखनऊ: यूपी सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड-फ्लू) से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि जनमानस को बर्ड-फ्लू के बारे में जागरूक किया जाए तथा सूचना विभाग के माध्यम से अवगत कराया जाए कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागों से उनके द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की.
टोल-फ्री नंबर पर दी जा सकती है जानकारी
मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि लोग मरने वाले पक्षियों की सूचना आपातकालीन नम्बर व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालन निदेशालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह 24 घन्टे चल रहा है. इसका टोल फ्री नम्बर-18001805154 तथा दूरभाष नम्बर-0522-2741991-92 है. उन्होंने यह भी कहा कि जिलों में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम पर तत्काल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर रिपोर्ट ली जाए.
पके हुए मीट और अंडे से कोई खतरा नहीं
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि आमजन को यह जानकारी दी जाए कि पूर्णरूप से पका हुआ अण्डा या मीट खाने से बर्ड-फ्लू का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह वायरस 70 डिग्री सेन्टीग्रेट पर समाप्त हो जाता है. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव, पशुधन भुवनेश कुमार, वन एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.