लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी चिकित्सालयों में निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था प्रोटोकाॅल के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाए, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण फैलने की संभावना न रहे.
गरीबों के बनवाये जाएं राशनकार्ड
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, उनके राशन कार्ड शीघ्र बनवाये जाएं. राशनकार्ड विहीन गरीब और निराश्रित व्यक्तियों, विशेष रूप से कमजोर वर्ग जैसे मुसहर, थारू और वनटंगिया से सम्बन्धित व्यक्तियों की सूचना एकत्रित की जाए.
रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी के लिए खोला जा सकता है
इन सभी को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही नि:शुल्क राशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने यह यह निर्देश दिया है कि रेस्टोरेंट को भी होम डिलीवरी या कम्युनिटी किचन के लिए खोला जा सकता है, जिससे लोगों को भोजन की व्यवस्था ठीक ढंग से हो सकेगी.