ETV Bharat / state

सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद - लखनऊ की न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद
सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:00 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने कोरोना कालखण्ड में अपने परिश्रम से देश की जनता के लिए मिठास उत्पन्न करने का काम किया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में गन्ना किसानों के योगदान की सीएम ने सराहना की. उन्होंने गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि जब तक गन्ना खेतों में रहेगा, तब तक चीनी मिलों का संचालन किया जाएगा.

कोविड के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि इस समय देश एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के बावजूद गन्ना किसानों के कल्याण और हित को देखते हुए प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया गया. गन्ना किसानों और चीनी मिलों ने कोविड-19 के संघर्ष में सराहनीय योगदान दिया है और एक बार फिर उनके सक्रिय योगदान से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल होंगे. कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.

एथनाॅल के उत्पादन को मिला बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की चीनी मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनाॅल के उत्पादन को बढ़ावा मिला है. आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एथनाॅल उत्पादन कर रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये नया प्रयोग गन्ना किसानों के लिए हितकारी साबित हुआ है. चीनी मिलों द्वारा सैनिटाइजर के उत्पादन से भी कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिली. चीनी मिलों ने सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के कल्याण और हित के लिए राज्य सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी और समयबद्ध ढंग से अन्य बन्द पड़ी चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा.

किसान हुए शामिल

इस मौके पर बागपत से कृष्णपाल सिंह, मेरठ से विनोद कुमार सैनी, पीलीभीत से गुरुमंगत सिंह, लखीमपुर से जगतार सिंह, बस्ती से अरविन्द कुमार सिंह, कुशीनगर से धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य किसानों ने गन्ना किसानों के हित में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने कोरोना कालखण्ड में अपने परिश्रम से देश की जनता के लिए मिठास उत्पन्न करने का काम किया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में गन्ना किसानों के योगदान की सीएम ने सराहना की. उन्होंने गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि जब तक गन्ना खेतों में रहेगा, तब तक चीनी मिलों का संचालन किया जाएगा.

कोविड के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि इस समय देश एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के बावजूद गन्ना किसानों के कल्याण और हित को देखते हुए प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया गया. गन्ना किसानों और चीनी मिलों ने कोविड-19 के संघर्ष में सराहनीय योगदान दिया है और एक बार फिर उनके सक्रिय योगदान से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल होंगे. कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.

एथनाॅल के उत्पादन को मिला बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की चीनी मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनाॅल के उत्पादन को बढ़ावा मिला है. आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एथनाॅल उत्पादन कर रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये नया प्रयोग गन्ना किसानों के लिए हितकारी साबित हुआ है. चीनी मिलों द्वारा सैनिटाइजर के उत्पादन से भी कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिली. चीनी मिलों ने सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के कल्याण और हित के लिए राज्य सरकार हर सम्भव कदम उठाएगी और समयबद्ध ढंग से अन्य बन्द पड़ी चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा.

किसान हुए शामिल

इस मौके पर बागपत से कृष्णपाल सिंह, मेरठ से विनोद कुमार सैनी, पीलीभीत से गुरुमंगत सिंह, लखीमपुर से जगतार सिंह, बस्ती से अरविन्द कुमार सिंह, कुशीनगर से धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य किसानों ने गन्ना किसानों के हित में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.