लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि, बिना शासन की अनुमति के अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. यह दिशा-निर्देश उन शिकायतों के बाद जारी किए गये हैं, जिनमें यह जानकारी मिल रही थी कि, कई जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान बिना शासन की अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ रहे हैं. सीएम ने निर्देश का पालन नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिलों में रहकर वह लोग कानून-व्यवस्था और शासकीय योजनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करें. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि कहा जा रहा था कि तमाम जिलाधिकारी राज्य मुख्यालय में अपने परिजनों के पास मिलने के लिए अक्सर आते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी अपरिहार्य स्थिति में अगर जिला मुख्यालय छोड़ना पड़ रहा है तो, मुख्य सचिव या डीजीपी से अनुमति लेनी होगी.
पढ़ें- CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को यह निर्देश और हिदायत दी है कि, कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाए. होली और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों का लगातार सघन दौरे करने और पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने और माहौल ठीक रहे इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ शासन को पूरी फीडबैक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.