लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार देर शाम राजभवन पहुंचे. सीएम योगी ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की. करीब आधे घंटे राजभवन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के बीच कोरोना को लेकर बढ़ रहे संकट और टीकाकरण को लेकर चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को श्रीराम मेहरोत्रा द्वारा लिखित राम इतिहास के अपरिचित अध्याय पुस्तक भी भेंट की.
'टीका उत्सव' कार्यक्रम को लेकर भी हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे नियंत्रण के प्रयास की जानकारी दी. साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को मिला 'योगी मंत्र'
11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा 'टीका उत्सव'
इसके अलावा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाले 'टीका उत्सव' को लेकर भी चर्चा की. 11 अप्रैल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'टीका उत्सव' समारोह को संबोधित करेंगे और 45 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील करेंगे.