लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं लखनऊ से बाहर के मंत्रियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की. इसमें उन्होंने लॉकडॉउन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की.