ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रत्याशी जीते या हारे घर तक पहुंचाएगी पुलिसः योगी

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जगह-जगह उपद्रव और बवाल को देखते हुए योगी सरकार उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 3:40 PM IST

प्रत्याशी जीते या हारे घर तक पहुंचाएगी पुलिसः योगी
प्रत्याशी जीते या हारे घर तक पहुंचाएगी पुलिसः योगी

लखनऊः ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उपद्रव और बवाल को देखते हुए सीएम योगी ने शनिवार को यहां टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. एक-एक विकास खंड की स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए. विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस की निगरानी में उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई की जाए. दरअसल ब्लॉक प्रमुख चुनाव के पर्चा दाखिला के वक्त लखीमपुर में एसपी प्रस्तावक के साथ बदसलूकी हुई थी. जिसके बाद सीएम ने पूरे थानों के कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों, जिला पंचायत और ब्लॉक स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को कामों में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रबंधन, तकनीक डिग्री धारक युवाओं की सेवाएं लेने पर विचार किया जाए. ये युवा, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दैनिक कार्यों में तो सहयोग करेंगे ही इसके साथ ही प्रोफेशनल कौशल से विकास योजनाओं की रूपरेखा तय करने और आर्थिक प्रबंधन में भी उपयोगी सिद्ध होंगे. इन युवाओं को शासन द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित भी कराया जाए. ताकि शासन की नीतियों/ प्राथमिकताओं को समझ सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शिता शासकीय अधिकारियों का अनुभव और इन युवाओं का व्यवसायिक कौशल समन्वित भाव के साथ जब कार्य करेगा, तो निश्चित ही जन आकांक्षाए भी पूर्ण होंगी. ये सरकार के ब्रांड एम्बेसडर होंगे. ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य का अनुभव इन युवाओं का कौशल उन्नयन करने वाला भी होगा. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा विचार-विमर्श कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण विधेयक तैयार, दो बच्चों से अधिक होने पर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. प्रदेशवासियों को बहुत जल्द ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है. सभी एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के विकास की कार्ययोजना भी तैयार की जाए.

लखनऊः ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उपद्रव और बवाल को देखते हुए सीएम योगी ने शनिवार को यहां टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. एक-एक विकास खंड की स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए. विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस की निगरानी में उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई की जाए. दरअसल ब्लॉक प्रमुख चुनाव के पर्चा दाखिला के वक्त लखीमपुर में एसपी प्रस्तावक के साथ बदसलूकी हुई थी. जिसके बाद सीएम ने पूरे थानों के कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों, जिला पंचायत और ब्लॉक स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को कामों में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रबंधन, तकनीक डिग्री धारक युवाओं की सेवाएं लेने पर विचार किया जाए. ये युवा, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दैनिक कार्यों में तो सहयोग करेंगे ही इसके साथ ही प्रोफेशनल कौशल से विकास योजनाओं की रूपरेखा तय करने और आर्थिक प्रबंधन में भी उपयोगी सिद्ध होंगे. इन युवाओं को शासन द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित भी कराया जाए. ताकि शासन की नीतियों/ प्राथमिकताओं को समझ सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शिता शासकीय अधिकारियों का अनुभव और इन युवाओं का व्यवसायिक कौशल समन्वित भाव के साथ जब कार्य करेगा, तो निश्चित ही जन आकांक्षाए भी पूर्ण होंगी. ये सरकार के ब्रांड एम्बेसडर होंगे. ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य का अनुभव इन युवाओं का कौशल उन्नयन करने वाला भी होगा. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा विचार-विमर्श कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण विधेयक तैयार, दो बच्चों से अधिक होने पर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. प्रदेशवासियों को बहुत जल्द ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है. सभी एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के विकास की कार्ययोजना भी तैयार की जाए.

Last Updated : Jul 10, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.