लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मदद के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को प्रतापगढ़ में सुबह 6 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई थी, जिससे स्कॉर्पियो सवार नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक की जान बाल-बाल बच गई थी.