लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दे रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विभाग के 100 कनिष्ठ सहायक और प्राविधिक शिक्षा विभाग के 140 कनिष्ठ सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दे रही है.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'पिछले छह साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने नई ऊंचाइयां प्राप्त की है. यह हम सभी के सामने हैं. युवाओं के लिए एक नए अवसर हैं. जब कोई आपसे पूछेगा कि आपकी नियुक्ति कब हुई तो आपको अपने नियुक्ति वर्ष को बताने और समझने में देरी भी नहीं लगेगी. आप आसानी से कह पाएंगे जब 2023 में प्रदेश अपनी आजादी के अमृतकाल के प्रथम वर्ष में प्रवेश किया था, तब हमें नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कहा कि सरकार की तरफ से लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. युवाओं की तरक्की हो रही है, जिससे देश भी तरक्की कर रहा है. उत्तर प्रदेश में तमाम विभागों में युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. आगे भी युवाओं की उन्नति को लेकर सरकार पूरा ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुल मिलाकर सोमवार को दो विभागों में 240 वक्फ विभाग के कनिष्ठ सहायक और 140 प्राविधिक शिक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर और वरिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया गया है. इससे इन विभागों में समय पर कार्य पूर्ण होंगे जिससे जनता को राहत मिलेगी.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर पूरा ध्यान दे रही है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है. जब विभागों में भ्रष्टाचार खत्म होगा तो उत्तर प्रदेश में देश का भी विकास होगा.'