लखनऊ: गरीब और निराश्रित लोगों को भीषण ठंड से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों की व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलों में रैन बसेरों की व्यवस्था और अलाव की प्रभावी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के साथ जरूरतमंदों को कंबल भी दिया जाए.
दरअसल, प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोविड-19 महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कुछ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान गरीब-निराश्रित लोगों के रहने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई को लेकर निर्देश भी दिए. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैन बसेरों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए.
समय से पूरा किया जाए विश्वविद्यालयों का काम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले राज्य विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए.
परियोजनाओं के लिए भी दिए सख्त निर्देश
इस दौरान सीएम योगी ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के निर्माण कार्य को समय अनुसार किया जाए. इन परियोजनाओं को समय से पूरा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का एक व्यापक नेटवर्क तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से संचालित करने के आदेश दिए.
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा राजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम विकास आदि मौजूद रहे.