ETV Bharat / state

साढ़े सात साल बाद फिर मोदी के संसदीय क्षेत्र से नीतीश कुमार करेंगे आगाज, लोकसभा चुनाव को लेकर जानिए क्या है तैयारी - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली

लोकसभा चुनाव 2024 का काउंडाउन शुरू हो चुका है. सभी दलों ने अपनी तैयारियां (Chief Minister Nitish Kumar will hold a rally in Banaras) भी शुरू कर दी हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक ने बताया कि 'लोकसभा चुनाव से पहले बनारस से वह अपनी जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 2:12 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की खास रिपोर्ट

लखनऊ : बनारस को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से ही दो बार लगातार सांसद बने हैं. उन्हें पटखनी देने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन कर जोर लगाया, लेकिन विरोधी दलों को मुंह की खानी पड़ी. साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनारस के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से रैली का आगाज किया था. एक बार फिर करीब साढ़े सात साल बाद लोकसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को ही रैली के लिए चुना है. इस बार पिंडरा की जगह उन्होंने रोहनिया से चुनावी रैली का आगाज करने का निर्णय लिया है. नीतीश कुमार की नजर उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोटरों पर है. पार्टी का मानना है कि अगर नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में जनसभाएं करेंगे तो कुर्मी वोटर जनता दल यूनाइटेड की तरफ आकर्षित होंगे. इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिलेगा. नीतीश कुमार की रैली को लेकर जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश इकाई लगातार बनारस में मेहनत कर रही है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन : देश में लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. विपक्षी दल एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के सहारे चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. लोकसभा सीटों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के हर जाति और वर्ग के नेता की नजर उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा मानती है और पार्टी का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगर देश में कोई नेता टक्कर ले सकता है तो वह नीतीश कुमार ही हो सकते हैं, क्योंकि उनका अनुभव इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता से कहीं ज्यादा है. वह कई साल तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं. दशकों तक उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की सेवा की है. ऐसे में उनके राजनीतिक अनुभव के आगे इंडिया गठबंधन का शायद ही कोई नेता टिकता हो. लिहाजा, नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को ही चुना है. यहीं से चुनावी बिगुल फूकेंगे. बनारस जिला बिहार से लगा हुआ है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तो इसका असर पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है, यही सोचकर जनता दल यूनाइटेड पूर्वांचल पर फोकस कर रही है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि पूर्वांचल में अच्छी खासी तादाद में कुर्मी वोटर हैं, जिन्हें नीतीश कुमार के बल पर अपनी तरफ लाया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव से पहले की थीं जनसभाएं : जनता दल यूनाइटेड की तरफ से 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मई 2016 में नीतीश कुमार को बनारस में जनसभा के लिए बुलाया गया था. उस समय बनारस की पिंडरा विधानसभा से नीतीश कुमार ने जनसभाओं की शुरुआत की थी. नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में कुल पांच जनसभाएं की थीं. हालांकि इनका फायदा जनता दल यूनाइटेड को नहीं मिला था. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बनकर तैयार हुआ है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान है. वैसे तो तमाम पार्टियों के नेता अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के नाम पर ज्यादातर विपक्षी दलों के नेताओं की सहमति है. ऐसे में नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को जनसभा के लिए चुनकर विपक्षी दलों के नेताओं को भी यह समझा देना चाहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. बिहार की नीतीश कुमार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लगातार बनारस में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी से संपर्क में हैं और खुद यहां पर भारी भीड़ जुटाने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं. मंगलवार को भी बनारस में जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों ने बड़ी बैठक की है.

प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक
प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक


क्या कहते हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता : जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक का कहना है कि 'जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही देश के सर्वमान्य नेता हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बनारस से वह अपनी जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है. 24 दिसंबर को जनसभा होनी है. आज भी बनारस में बैठक हो रही है. भारी भीड़ सभा में जुटेगी. देश में नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिनका अनुभव अन्य नेताओं की तुलना में काफी ज्यादा है. इस लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बड़ा चेहरा साबित होंगे. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भले ही अन्य राज्यों में किसी जाति वर्ग का मुख्यमंत्री बना दे, लेकिन इसका लोकसभा चुनाव पर कोई ऐसा नहीं पड़ेगा. वैसे भी जनता दल यूनाइटेड जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है, इसीलिए बिहार में जातीय जनगणना कराई गई है और यह आगामी 2024 का बड़ा मुद्दा बनने वाला है. इस पर जनता गंभीरता से ध्यान दे रही है.'

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

यह भी पढ़ें : PM Modi का वाराणसी दौरा; देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की खास रिपोर्ट

लखनऊ : बनारस को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से ही दो बार लगातार सांसद बने हैं. उन्हें पटखनी देने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन कर जोर लगाया, लेकिन विरोधी दलों को मुंह की खानी पड़ी. साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले साल 2016 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनारस के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से रैली का आगाज किया था. एक बार फिर करीब साढ़े सात साल बाद लोकसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को ही रैली के लिए चुना है. इस बार पिंडरा की जगह उन्होंने रोहनिया से चुनावी रैली का आगाज करने का निर्णय लिया है. नीतीश कुमार की नजर उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोटरों पर है. पार्टी का मानना है कि अगर नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में जनसभाएं करेंगे तो कुर्मी वोटर जनता दल यूनाइटेड की तरफ आकर्षित होंगे. इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिलेगा. नीतीश कुमार की रैली को लेकर जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश इकाई लगातार बनारस में मेहनत कर रही है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन : देश में लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. विपक्षी दल एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के सहारे चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. लोकसभा सीटों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के हर जाति और वर्ग के नेता की नजर उत्तर प्रदेश पर ही टिकी हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा मानती है और पार्टी का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगर देश में कोई नेता टक्कर ले सकता है तो वह नीतीश कुमार ही हो सकते हैं, क्योंकि उनका अनुभव इंडिया गठबंधन के किसी भी नेता से कहीं ज्यादा है. वह कई साल तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं. दशकों तक उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की सेवा की है. ऐसे में उनके राजनीतिक अनुभव के आगे इंडिया गठबंधन का शायद ही कोई नेता टिकता हो. लिहाजा, नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को ही चुना है. यहीं से चुनावी बिगुल फूकेंगे. बनारस जिला बिहार से लगा हुआ है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तो इसका असर पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है, यही सोचकर जनता दल यूनाइटेड पूर्वांचल पर फोकस कर रही है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि पूर्वांचल में अच्छी खासी तादाद में कुर्मी वोटर हैं, जिन्हें नीतीश कुमार के बल पर अपनी तरफ लाया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव से पहले की थीं जनसभाएं : जनता दल यूनाइटेड की तरफ से 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मई 2016 में नीतीश कुमार को बनारस में जनसभा के लिए बुलाया गया था. उस समय बनारस की पिंडरा विधानसभा से नीतीश कुमार ने जनसभाओं की शुरुआत की थी. नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में कुल पांच जनसभाएं की थीं. हालांकि इनका फायदा जनता दल यूनाइटेड को नहीं मिला था. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बनकर तैयार हुआ है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान है. वैसे तो तमाम पार्टियों के नेता अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के नाम पर ज्यादातर विपक्षी दलों के नेताओं की सहमति है. ऐसे में नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को जनसभा के लिए चुनकर विपक्षी दलों के नेताओं को भी यह समझा देना चाहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. बिहार की नीतीश कुमार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार लगातार बनारस में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी से संपर्क में हैं और खुद यहां पर भारी भीड़ जुटाने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं. मंगलवार को भी बनारस में जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों ने बड़ी बैठक की है.

प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक
प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक


क्या कहते हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता : जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाठक का कहना है कि 'जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही देश के सर्वमान्य नेता हैं. लोकसभा चुनाव से पहले बनारस से वह अपनी जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है. 24 दिसंबर को जनसभा होनी है. आज भी बनारस में बैठक हो रही है. भारी भीड़ सभा में जुटेगी. देश में नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिनका अनुभव अन्य नेताओं की तुलना में काफी ज्यादा है. इस लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बड़ा चेहरा साबित होंगे. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भले ही अन्य राज्यों में किसी जाति वर्ग का मुख्यमंत्री बना दे, लेकिन इसका लोकसभा चुनाव पर कोई ऐसा नहीं पड़ेगा. वैसे भी जनता दल यूनाइटेड जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है, इसीलिए बिहार में जातीय जनगणना कराई गई है और यह आगामी 2024 का बड़ा मुद्दा बनने वाला है. इस पर जनता गंभीरता से ध्यान दे रही है.'

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

यह भी पढ़ें : PM Modi का वाराणसी दौरा; देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.