लखनऊः प्रदेशभर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की शुरुआत एक बार फिर कर दी गई है. 16 मार्च 2020 के बाद कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला बंद कर दिया गया था. रविवार को फिर से इस मेले की शुरुआत हुई है. राजधानी लखनऊ के उजरियांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर इस मेले की शुरुआत की है. बता दें कि इसके पहले सफलतापूर्वक लगातार 3 सालों तक इस मेले का संचालन होता रहा है. इस मेले के माध्यम से एक ही छत के नीचे टीकाकरण, परिवार नियोजन और पैथोलॉजी से लेकर कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का आयोजन होता है. इससे लोगों को फायदा भी मिलता है. जापानी इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू जैसी कई बड़ी बीमारियों को नियंत्रित करने में जन आरोग्य मेले ने बड़ी भूमिका निभाई है. इसी वजह से अब हर रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फिर से जन आरोग्य मेले का आयोजन होगा.
9 महीनों के बाद प्रदेश में जन आरोग्य मेले की भी शुरुआत
पिछले साल 16 मार्च के बाद कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में इस मेले को बंद कर दिया गया. अब कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रित होने के बाद रविवार को पूरे प्रदेश में फिर से इस मेले का संचालन शुरू हुआ है. राजधानी लखनऊ के उजरियांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने फीता काटकर इस मेले की शुरुआत की है.
![मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-cm-arogya-mela-begin-pkg-7204009_10012021123450_1001f_00658_84.jpg)
![मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10187705_825_10187705_1610264394692.png)