लखनऊ: छत्तीसगढ़ लोक गायन से जुड़ी लोक गायिका तीजनबाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर मुलाकात की. तीजनबाई छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन परंपरा से जुड़ी हैं.
तीजनबाई ने पंडवानी को आज के संदर्भ में न सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में ख्याति दिलाई. तीजन बाई ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: अब मास्क की कमी पूरी करेंगे कैदी, डीजी जेल ने की पहल