ETV Bharat / state

लखनऊ के रास्ते गुजरेगी छपरा-मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:09 PM IST

कल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसके बाद आने वाले समय में दीपावली और छठ त्योहार भी हैं. त्यौहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने छपरा से मुंबई के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा.

छपरा-मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन
छपरा-मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ: आने वाले त्योहारों जैसे दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. इसी क्रम में छपरा से मुंबई के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. छपरा से मुंबई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन का लखनऊ के रास्ते संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन हर मंगलवार को संचालित होगी.

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छपरा से पूजा स्पेशल ट्रेन (05101) 20 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच हर मंगलवार को संचालित होगी. यह ट्रेन छपरा से 21:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन 6:15 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी. वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन (05102) मुंबई सीएसटी से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सीएसटी से 15:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 19:15 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन सुबह तड़के 4:40 बजे छपरा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव सिवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर होगा. आम यात्रियों के लिए चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार और 17 कोच जनरल के होंगे.


25 से वाराणसी कटरा स्पेशल ट्रेन


वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके बाद लखनऊ से यात्रियों को मां वैष्णो देवी के दरबार तक सीधे ट्रेन से जाने की सुविधा मिलेगी. इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से शुरू होगा.

कटरा से लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन (04612) 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी. कटरा से पूजा स्पेशल ट्रेन 23:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन लखनऊ 18:40 बजे तथा वाराणसी 23: 35 बजे पहुंचेगी. वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन (04611) 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ 11:00 बजे तथा अगले दिन 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सुल्तानपुर स्टेशनों पर होगा. पूजा स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर, सेकंड एसी और थर्ड एसी के कोच लगाए जाएंगे.

लखनऊ: आने वाले त्योहारों जैसे दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. इसी क्रम में छपरा से मुंबई के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. छपरा से मुंबई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन का लखनऊ के रास्ते संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन हर मंगलवार को संचालित होगी.

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छपरा से पूजा स्पेशल ट्रेन (05101) 20 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच हर मंगलवार को संचालित होगी. यह ट्रेन छपरा से 21:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन 6:15 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी. वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन (05102) मुंबई सीएसटी से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सीएसटी से 15:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 19:15 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन सुबह तड़के 4:40 बजे छपरा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव सिवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर होगा. आम यात्रियों के लिए चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार और 17 कोच जनरल के होंगे.


25 से वाराणसी कटरा स्पेशल ट्रेन


वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके बाद लखनऊ से यात्रियों को मां वैष्णो देवी के दरबार तक सीधे ट्रेन से जाने की सुविधा मिलेगी. इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से शुरू होगा.

कटरा से लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन (04612) 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी. कटरा से पूजा स्पेशल ट्रेन 23:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन लखनऊ 18:40 बजे तथा वाराणसी 23: 35 बजे पहुंचेगी. वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन (04611) 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ 11:00 बजे तथा अगले दिन 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सुल्तानपुर स्टेशनों पर होगा. पूजा स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर, सेकंड एसी और थर्ड एसी के कोच लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.