ETV Bharat / state

मकर संक्रांति से पूजा स्पेशल के रूप में दौड़ेगी चेन्नई एक्सप्रेस - रेलवे स्पेशल ट्रेन

पिछले साल 26 मार्च से बंद चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है. चेन्नई एक्सप्रेस का संचालन कोरोना संक्रमण की वजह से बंद किया गया था. नए साल में 14 जनवरी से इस ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू हो रहा है. रेलवे ने इसके लिए मकर संक्रांति का पर्व चुना है.

मकर संक्रांति से पूजा स्पेशल ट्रेन
मकर संक्रांति से पूजा स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:28 PM IST

लखनऊ: कोरोना के चलते मार्च से बंद पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है. मकर संक्रांति से इस ट्रेन की शुरुआत पूजा स्पेशल के रूप में हो रही है. इससे यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलने वाली है. दक्षिण भारत के लिए यह ट्रेन शुरू होने से राज्यों के बीच ट्रेनों का जो नेटवर्क कटा हुआ था, उसकी भरपाई भी हो जाएगी. हालांकि पूजा स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को रूटीन ट्रेनों से ज्यादा किराया देना होगा. न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी का तत्काल चार्ज के साथ यात्रियों को किराया देना होगा. इस ट्रेन से झांसी और ललितपुर तक की यात्रा भी रूटीन की तुलना में महंगी होगी. सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम को इस ट्रेन के लिए आरक्षण की बुकिंग संबंधी नोटिफिकेशन भी रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी कर दिया गया है.

चेन्नई से 12 तो लखनऊ से 14 जनवरी को होगा संचालन

चेन्नई एक्सप्रेस पिछले साल 26 मार्च से बंद है, लेकिन नए साल में 14 जनवरी से इस ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू हो रहा है. रेलवे ने इसके लिए मकर संक्रांति का पर्व चुना है. ट्रेन का संचालन भी पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रहा है. इस ट्रेन से लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान व उनका परिवार दक्षिण भारत जाता था. नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के बीच भी यह ट्रेन खास पसंदीदा है.

इस रूट से चलेगी ट्रेन

चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06093 आगामी 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन तेनाली से 11:40 बजे, विजयवाड़ा से दोपहर 1:40 बजे, खम्मम से 3:30, वारंगल से शाम 5:30 बजे, बल्लारशाह से रात 10:45 बजे, चन्द्रपुर से 11:05 बजे, सेवाग्राम से 1:05 बजे और नागपुर से रात 2:15 बजे रवाना होगी. इटारसी से सुबह 7:50 बजे, भोपाल से 9:35 बजे, बीना से 11:50 बजे, ललितपुर से 12:36 बजे, झांसी से दोपहर 2:10 बजे, उरई से 3:25 बजे, कानपुर से शाम 6:35 बजे छूटकर रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन झांसी से रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50, नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास के पांच, स्लीपर के आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड के एक-एक कोच लगाए जाएंगे.

अक्टूबर में शुरू हुई थी ये ट्रेन

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर से राप्तीसागर व गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. इन ट्रेनों में पूर्वांचल से जाने वाले श्रमिकों की अधिक मांग के कारण वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को दिक्कत हो रही थी.

निरस्त हुई राप्ती गंगा ट्रेन

मुरादाबाद रेल मंडल में हरिद्वार लक्सर रेलखंड के दोहरीकरण के लिए रेलवे ने नॉन इंटरलॉक किया है. इसके चलते ट्रेन 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल छह जनवरी से और 05006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा स्पेशल सात जनवरी को निरस्त कर दी गई है.

लखनऊ: कोरोना के चलते मार्च से बंद पड़ी चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है. मकर संक्रांति से इस ट्रेन की शुरुआत पूजा स्पेशल के रूप में हो रही है. इससे यात्रियों को सफर में काफी राहत मिलने वाली है. दक्षिण भारत के लिए यह ट्रेन शुरू होने से राज्यों के बीच ट्रेनों का जो नेटवर्क कटा हुआ था, उसकी भरपाई भी हो जाएगी. हालांकि पूजा स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को रूटीन ट्रेनों से ज्यादा किराया देना होगा. न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी का तत्काल चार्ज के साथ यात्रियों को किराया देना होगा. इस ट्रेन से झांसी और ललितपुर तक की यात्रा भी रूटीन की तुलना में महंगी होगी. सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम को इस ट्रेन के लिए आरक्षण की बुकिंग संबंधी नोटिफिकेशन भी रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी कर दिया गया है.

चेन्नई से 12 तो लखनऊ से 14 जनवरी को होगा संचालन

चेन्नई एक्सप्रेस पिछले साल 26 मार्च से बंद है, लेकिन नए साल में 14 जनवरी से इस ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू हो रहा है. रेलवे ने इसके लिए मकर संक्रांति का पर्व चुना है. ट्रेन का संचालन भी पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रहा है. इस ट्रेन से लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान व उनका परिवार दक्षिण भारत जाता था. नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के बीच भी यह ट्रेन खास पसंदीदा है.

इस रूट से चलेगी ट्रेन

चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06093 आगामी 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन तेनाली से 11:40 बजे, विजयवाड़ा से दोपहर 1:40 बजे, खम्मम से 3:30, वारंगल से शाम 5:30 बजे, बल्लारशाह से रात 10:45 बजे, चन्द्रपुर से 11:05 बजे, सेवाग्राम से 1:05 बजे और नागपुर से रात 2:15 बजे रवाना होगी. इटारसी से सुबह 7:50 बजे, भोपाल से 9:35 बजे, बीना से 11:50 बजे, ललितपुर से 12:36 बजे, झांसी से दोपहर 2:10 बजे, उरई से 3:25 बजे, कानपुर से शाम 6:35 बजे छूटकर रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन झांसी से रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50, नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास के पांच, स्लीपर के आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड के एक-एक कोच लगाए जाएंगे.

अक्टूबर में शुरू हुई थी ये ट्रेन

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर से राप्तीसागर व गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. इन ट्रेनों में पूर्वांचल से जाने वाले श्रमिकों की अधिक मांग के कारण वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को दिक्कत हो रही थी.

निरस्त हुई राप्ती गंगा ट्रेन

मुरादाबाद रेल मंडल में हरिद्वार लक्सर रेलखंड के दोहरीकरण के लिए रेलवे ने नॉन इंटरलॉक किया है. इसके चलते ट्रेन 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल छह जनवरी से और 05006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा स्पेशल सात जनवरी को निरस्त कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.