लखनऊः गोमती नगर थाने में 'अर्चिता कैरियर मेकर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के डायरेक्टर आशीष पटेल ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इन्होंने दोनों पर जमीन की खरीद-फरोख्त में 2 करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
आशीष पटेल ने बताया कि वह अपनी कंपनी अर्चिता कैरियर मेकर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से भूमि का क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं. उनको कंपनी के लिए जमीन लेनी थी. तो वह दो लोग धर्मेंद्र कुमार वर्मा पुत्र श्री दुखीराम जो कालिंदी विला गोमती नगर लखनऊ में रहते हैं और उनके सहयोगी अतर सिंह वर्मा पुत्र इकबाल वर्मा बल्दी खेड़ा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ निवासी से संपर्क किए. इस दौरान धर्मेंद्र कुमार ने कम रेट में जमीन दिलाने का वादा किया था.
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद धर्मेंद्र कुमार ने तहसील मोहनलालगंज के कुछ जमीन के कागजात दिखाए और उसके बाद मौके पर भी जमीन को दिखाया. इस दौरान आशीष ने स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी करके एक अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित कराया, जिसमें धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने 7 साइट देने का वादा किया. ड्रीम वैली किसान पथ, कैरियर टाउन, नगराम नीलमथा रोड, अंबे वैली सुल्तानपुर रोड और अमेठी आदि 7 साइट देने का वादा किया.
इसके बाद कंपनी ने 3 करोड़ 87 लाख रुपये धर्मेंद्र को चेक के माध्यम से दे दिए, लेकिन धर्मेंद्र और उसके साथी ने आशीष पटेल की कंपनी को मात्र 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपये की ही जमीन क्रय करवाई. आरोप है कि अब धर्मेंद्र और उसका साथी न जमीन दिला रहा है और न ही पैसै वापस कर रहा है. इस मामले में शुक्रवार को आशीष पटेल ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है.