ETV Bharat / state

जमीन खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्कों व जेवरातों को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार - news hindi

जमीन की खुदाई में मिले सोने-चांदी के अभूषणों को कम दामों पर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

जमीन खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्कों व जेवरातों को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले हुए गिरफ्तार
जमीन खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्कों व जेवरातों को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:27 PM IST

लखनऊ : जमीन की खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्कों का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में भेष बदलकर ठगी करते थे और फरार हो जाते थे.

लखनऊ में भी इस गिरोह ने किराए का मकान लेकर कई लोगों से ठगी की थी. पुलिस अधिकारियों की तरफ से दोनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

स्थान बदलकर देते थे वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज राय और महिला डल्लू देवी बहराइच निवासी के रूप में हुई है. यह आरोपी उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में भेष बदलकर लोगों को झांसा देते थे कि उनको जमीन खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं. इन सिक्कों को ये कम दामों में बेचने की बात कहते थे.

यह भी पढे़ें : भारतीय जनता युवा मोर्चा में संघर्ष से मंजे फिर राजनीति में चमके कई भाजपाई दिग्गज

भोले भाले लोग इनके चंगुल में फंस जाते थे और पैसे दे देते थे. गिरोह पैसा प्राप्त होते ही फरार हो जाता था. इसे लेकर कई पीड़ितों ने लखनऊ समेत अन्य जनपदों में मुकदमा दर्ज कराया. गिरोह की लखनऊ पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व गैर जनपदों की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

सोने-चांदी के जेवरात के बदले देते थे नकली आभूषण

गोमतीनगर इंस्पेक्टर के.के तिवारी की मानें तो आरोपी सूरज राय एवं उसके साथ शामिल महिला डल्लु देवी संगठित गिरोह बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. इस गैंग का लीडर मोहन राय और मोहन प्रजापति हैं.

यह गिरोह पीड़ितों को पीली व सफेद धातु के नकली जेवरात देकर उनसे प्राप्त भारी रकम की ठगी कर लेते हैं. अपराध के लिए एक जगह से दूसरी जगह खानाबदोश जिंदगी भी व्यतीत करते हैं. आज यह गिरोह पूरे भारत एवं उत्तर प्रदेश में स्थान बदल-बदल कर अपराध कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.