ETV Bharat / state

मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवती से 95 हजार रुपये ठगे, एफआईआर दर्ज - Mumbai Crime Branch

जालसाज ठगी के लिए रोजाना नए तरीके ईजाद कर लेते हैं. इस बार जालसाजों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लखनऊ कैसरबाग इलाके की एक युवती को जालसाजी से बचाने का हवाला देकर 95 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. बैंक से रुपये निकलने के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

c
c
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:44 PM IST

लखनऊ : मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर नटखेड़ा मकबूलगंज कैसरबाग इलाके में रहने वाली युवती से जालसाजों ने 95 हजार रुपये ठग लिए. युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. युवती के अनुसार सोमवार सुबह उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि fedex से बोल रहा हूं आपके नाम से पार्सल 6 दिसंबर को रिटर्न हुआ है. उसमें आपका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, 2 किलो कपड़ा, आपकी आईडी, आधार कार्ड, आपकी फोटो पाई गई हैं. अगर तुम चाहती हो कि तुम्हारा आधार व अन्य कागजात गलत तरीके से इस्तेमाल न हों तो तुम्हारा कॉल मैं मोबाइल साइबर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर देते हैं. मुंबई साइबर क्राइम को हम पहले ही रिपोर्ट कर चुके हैं. पहले भी एक ऐसा केस हुआ था. आप हमसे बात करिए और उसने फोन पर बात कराई.

उधर फोन पर ही किसी ने बोला मैं सब इंस्पेक्टर नरेश गुप्ता बनर्जी (Sub Inspector Naresh Gupta Banerjee) बोल रहा हूं. तुम्हारा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. तुम मुझे अपना आधार कार्ड भेजो या मुंबई आओ. मुझे उसने एक फोटो भेजी और बताया कि यह क्रिमिनल तुम्हारे आधार का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इसको पकड़ लिया गया है अब तुम अपने एकाउंट की फ़ोटो भेजो SBI का और औऱ दूसरे एकाउंट में कितने पैसे हैं वह भी फ़ोटो भेजो फिर उसने मुझे एक डॉक्यूमेंट भेजा और एक इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड भेजा और उससे मेरी बात कराई उसने अपना नाम प्रकाश कुमार गुंटु बताया. फिर उसने बोला तुम्हारे दोनों बैंक एकाउंट को वैरिफाई करना है. मुझे 95,499 HDFC बैंक में पैसे भेजो. दोनों बैंक एकाउंट (SBI) ) से 95,499 रुपये निकालने के बाद फोन काट दिया.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि लखनऊ के नटखेड़ा मकबूलगंज कैसरबाग (Lucknow's Natkheda Maqboolganj Kaiserbagh) की रहने वाली युवती से जालसाजों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी (Mumbai crime branch officer) बताकर 95,499 हजार ठग लिए हैं. युवती की शिकायत (girl's complaint) पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ : मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर नटखेड़ा मकबूलगंज कैसरबाग इलाके में रहने वाली युवती से जालसाजों ने 95 हजार रुपये ठग लिए. युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. युवती के अनुसार सोमवार सुबह उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि fedex से बोल रहा हूं आपके नाम से पार्सल 6 दिसंबर को रिटर्न हुआ है. उसमें आपका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, 2 किलो कपड़ा, आपकी आईडी, आधार कार्ड, आपकी फोटो पाई गई हैं. अगर तुम चाहती हो कि तुम्हारा आधार व अन्य कागजात गलत तरीके से इस्तेमाल न हों तो तुम्हारा कॉल मैं मोबाइल साइबर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर देते हैं. मुंबई साइबर क्राइम को हम पहले ही रिपोर्ट कर चुके हैं. पहले भी एक ऐसा केस हुआ था. आप हमसे बात करिए और उसने फोन पर बात कराई.

उधर फोन पर ही किसी ने बोला मैं सब इंस्पेक्टर नरेश गुप्ता बनर्जी (Sub Inspector Naresh Gupta Banerjee) बोल रहा हूं. तुम्हारा आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. तुम मुझे अपना आधार कार्ड भेजो या मुंबई आओ. मुझे उसने एक फोटो भेजी और बताया कि यह क्रिमिनल तुम्हारे आधार का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इसको पकड़ लिया गया है अब तुम अपने एकाउंट की फ़ोटो भेजो SBI का और औऱ दूसरे एकाउंट में कितने पैसे हैं वह भी फ़ोटो भेजो फिर उसने मुझे एक डॉक्यूमेंट भेजा और एक इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड भेजा और उससे मेरी बात कराई उसने अपना नाम प्रकाश कुमार गुंटु बताया. फिर उसने बोला तुम्हारे दोनों बैंक एकाउंट को वैरिफाई करना है. मुझे 95,499 HDFC बैंक में पैसे भेजो. दोनों बैंक एकाउंट (SBI) ) से 95,499 रुपये निकालने के बाद फोन काट दिया.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि लखनऊ के नटखेड़ा मकबूलगंज कैसरबाग (Lucknow's Natkheda Maqboolganj Kaiserbagh) की रहने वाली युवती से जालसाजों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी (Mumbai crime branch officer) बताकर 95,499 हजार ठग लिए हैं. युवती की शिकायत (girl's complaint) पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.