लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जन आशीर्वाद यात्रा पूरी कर रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे. विभिन्न जिलों से जयंत की यात्रा शुरू हुई थी. रविवार को लखनऊ पहुंचने पर चौधरी जयंत सिंह पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. इस मौके पर रविंद्रालय में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जयंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मेनिफेस्टो का विवरण साझा करेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. रविंद्रालय में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वह शिरकत करेंगे. यहां पर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसे लोक संकल्प पत्र नाम दिया गया है. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी. 22 सूत्री इस संकल्प पत्र को जनता से विचार-विमर्श करने के बाद बनाया गया है. राष्ट्रीय लोकदल का पहला ऐसा संकल्प पत्र है जो जनता के सुझावों पर तैयार हुआ है. लोक संकल्प समिति ने जनता के बीच जाकर उनकी राय लेकर इसे तैयार किया है, जिसे रविवार को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता लोक संकल्प पत्र लेकर जनता के बीच जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
इसे भी पढे़ं- पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को छात्रा के अपहरण और रेप के मामले में उम्रकैद
अखिलेश से जयंत की मुलाकात के सवाल पर राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगा. पहले भी चौधरी जयंत सिंह और अखिलेश यादव की मुलाकात हो चुकी है. जल्द ही सीटों पर भी सहमति बन जाएगी.