लखनऊ. चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास शुद्ध फास्ट फूड और खाने को ध्यान में रखते हुए अब रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के ठीक सामने चटोरी गली खोलने का फैसला लिया है. चारबाग के स्टेशन डायरेक्टर की तरफ से डीआरएम उत्तर रेलवे (DRM Northern Railway) को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. बहुत जल्द इस पर मुहर लग जाएगी और स्टेशन के सामने पार्किंग की पट्टी पर चटोरी गली में दुकानें खुलेंगी.
चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर अभी तक यात्रियों को खाने पीने के लिए यहां के स्टाल पर एक ही दो तरह के व्यंजन और फास्ट फूड की वैरायटी मिलती है. अब रेलवे प्रशासन यात्रियों के खानपान का विशेष ध्यान रखते हुए स्टेशन के सामने ही चटोरी गली खोलने का प्लान बना रहा है. चारबाग रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक आशीष सिंह (Station Director of Charbagh Railway Station Ashish Singh) की तरफ से डीआरएम उत्तर रेलवे कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें स्टेशन के बाहर खाली पड़ी जगह पर चटोरी वाली गली में अलग-अलग तरह के व्यंजनों की दुकाने खोलने के लिए अनुमति देने की बात कही गई है.
रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि चारबाग रेलवे स्टेशन के रिमॉडलिंग (Remodeling of Charbagh Railway Station) का काम कराया जा रहा है. इसके तहत कई अन्य व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया जाएगा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. भविष्य में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पीआरएस बिल्डिंग तक ओवरब्रिज बनाकर सीधे रेलवे स्टेशन से वहीं पर यात्री उतर सकें. इसी बिल्डिंग में एक कैफेटेरिया खोले जाने का प्लान है जिससे यात्री वहां पर जलपान कर सकें. उन्हें इधर-उधर भटकने की कोई आवश्यकता ही न हो.
स्टेशन डायरेक्टर आशीष सिंह (Station Director Ashish Singh) के मुताबिक चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने काफी जगह खाली है और यात्रियों को सुविधा देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. वहां पर खाने-पीने के स्टाल और छोटी-छोटी दुकानें खोली जाएंगी. इससे यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही अलग-अलग तरह के फास्ट फूड और व्यंजन मिल सकें. यात्री अपना मनपसंद खाना खा सकें. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है, जैसे ही अनुमति मिलेगी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.