ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का आगमन को लेकर एसपीजी के हवाले होगा चारबाग रेलवे स्टेशन - राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजधनी लखनऊ आगमन को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन रविवार की रात से ही एसपीजी के हवाले किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रेसीडेंसियशन ट्रेन से सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे.

Lucknow news  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  President Ram Nath Kovind  President will reach Charbagh station by train  President Ram Nath Kovind will come to Lucknow  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे लखनऊ  राष्ट्रपति ट्रेन से चारबाग स्टेशन पर पहुंचेंगे  Charbagh station hand over to SPG  चारबाग स्टेशन एसपीजी को सौंपा जाएगा  प्रेसीडेंसियशन ट्रेन  Presidency Train  changes at Charbagh station due to President arrival  राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चारबाग स्टेशन पर बदलाव  President visit to Lucknow  राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा  लखनऊ समाचार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:02 PM IST

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति सोमवार को कानपुर से प्रेसीडेंसियशन ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 11:50 बजे पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगम लेकर रेलवे और सुरक्षा बलों ने खास इंतजाम किए हैं. इसी के तहत रविवार रात से चारबाग रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले किया जाएगा. वहीं, रेलवे ने चार घंटे लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

स्टेशन की व्यवस्था में होगा बदलाव
सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक स्टेशन की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन से ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा. इन प्लेटफार्मों पर आने और जाने वाली ट्रेनों को 4, 5, 6 और 7 से रवाना किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने शनिवार को सोमवार को आने-जाने वाली ट्रेनों मेंं लखनऊ से पहले वाले स्टेशनों पर चेकिंग का खाका खींच लिया है. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इंट्री को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. यात्रियों को चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से लखनऊ जंक्शन के रास्ते ले जाया जाएगा. रविंद्रालय के सामने से आरक्षण केंद्र के रास्ते चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रेलवे ने चार घंटे के दौरान स्टेशन पर की पार्किंग की व्यवस्था भी खत्म कर दी है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ



स्टेशन पर यह व्यवस्था होगी

  • रविंद्रालय के सामने से स्टेशन पहुंचने का रास्ता रहेगा बंद, आरक्षण केंद्र और पार्किंग भी रहेगी बंद.
  • गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लगेंगी सभी की ड्यूटी.
  • कोरोना आरटीपीसीआर जांच करा चुके अधिकारी और कर्मचारी कर सकेंगे ड्यूटी.
  • रेलवे समेत राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों के ड्रेस कोड सफेद होगा.
  • सिर्फ सरकारी लोग ही ड्यूटी कर सकेंगे, कुली व प्राइवेट लोग ड्यूटी पर नहीं होंगे तैनात.
  • सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का आवागमन 4, 5, 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म से होगा.
  • चारबाग मेट्रो स्टेशन नीचे लखनऊ जंक्शन के सामने से यात्रियों का आवागमन की व्यवस्था होगी.
  • स्टेशन पार्सल घर के रास्ते यात्री इंट्री करते हुए अंडरपास से प्लेटफार्म जाएंगे और आएंगे.

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति सोमवार को कानपुर से प्रेसीडेंसियशन ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 11:50 बजे पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगम लेकर रेलवे और सुरक्षा बलों ने खास इंतजाम किए हैं. इसी के तहत रविवार रात से चारबाग रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले किया जाएगा. वहीं, रेलवे ने चार घंटे लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

स्टेशन की व्यवस्था में होगा बदलाव
सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक स्टेशन की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन से ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा. इन प्लेटफार्मों पर आने और जाने वाली ट्रेनों को 4, 5, 6 और 7 से रवाना किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने शनिवार को सोमवार को आने-जाने वाली ट्रेनों मेंं लखनऊ से पहले वाले स्टेशनों पर चेकिंग का खाका खींच लिया है. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इंट्री को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. यात्रियों को चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से लखनऊ जंक्शन के रास्ते ले जाया जाएगा. रविंद्रालय के सामने से आरक्षण केंद्र के रास्ते चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रेलवे ने चार घंटे के दौरान स्टेशन पर की पार्किंग की व्यवस्था भी खत्म कर दी है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ



स्टेशन पर यह व्यवस्था होगी

  • रविंद्रालय के सामने से स्टेशन पहुंचने का रास्ता रहेगा बंद, आरक्षण केंद्र और पार्किंग भी रहेगी बंद.
  • गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लगेंगी सभी की ड्यूटी.
  • कोरोना आरटीपीसीआर जांच करा चुके अधिकारी और कर्मचारी कर सकेंगे ड्यूटी.
  • रेलवे समेत राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों के ड्रेस कोड सफेद होगा.
  • सिर्फ सरकारी लोग ही ड्यूटी कर सकेंगे, कुली व प्राइवेट लोग ड्यूटी पर नहीं होंगे तैनात.
  • सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का आवागमन 4, 5, 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म से होगा.
  • चारबाग मेट्रो स्टेशन नीचे लखनऊ जंक्शन के सामने से यात्रियों का आवागमन की व्यवस्था होगी.
  • स्टेशन पार्सल घर के रास्ते यात्री इंट्री करते हुए अंडरपास से प्लेटफार्म जाएंगे और आएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.