लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति सोमवार को कानपुर से प्रेसीडेंसियशन ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 11:50 बजे पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगम लेकर रेलवे और सुरक्षा बलों ने खास इंतजाम किए हैं. इसी के तहत रविवार रात से चारबाग रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले किया जाएगा. वहीं, रेलवे ने चार घंटे लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
स्टेशन की व्यवस्था में होगा बदलाव
सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक स्टेशन की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन से ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा. इन प्लेटफार्मों पर आने और जाने वाली ट्रेनों को 4, 5, 6 और 7 से रवाना किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने शनिवार को सोमवार को आने-जाने वाली ट्रेनों मेंं लखनऊ से पहले वाले स्टेशनों पर चेकिंग का खाका खींच लिया है. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इंट्री को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. यात्रियों को चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से लखनऊ जंक्शन के रास्ते ले जाया जाएगा. रविंद्रालय के सामने से आरक्षण केंद्र के रास्ते चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रेलवे ने चार घंटे के दौरान स्टेशन पर की पार्किंग की व्यवस्था भी खत्म कर दी है.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ
स्टेशन पर यह व्यवस्था होगी
- रविंद्रालय के सामने से स्टेशन पहुंचने का रास्ता रहेगा बंद, आरक्षण केंद्र और पार्किंग भी रहेगी बंद.
- गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लगेंगी सभी की ड्यूटी.
- कोरोना आरटीपीसीआर जांच करा चुके अधिकारी और कर्मचारी कर सकेंगे ड्यूटी.
- रेलवे समेत राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों के ड्रेस कोड सफेद होगा.
- सिर्फ सरकारी लोग ही ड्यूटी कर सकेंगे, कुली व प्राइवेट लोग ड्यूटी पर नहीं होंगे तैनात.
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का आवागमन 4, 5, 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म से होगा.
- चारबाग मेट्रो स्टेशन नीचे लखनऊ जंक्शन के सामने से यात्रियों का आवागमन की व्यवस्था होगी.
- स्टेशन पार्सल घर के रास्ते यात्री इंट्री करते हुए अंडरपास से प्लेटफार्म जाएंगे और आएंगे.