लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के नोडल अफसरों के कार्य क्षेत्रों में तब्दीली कर दी गई है. मुख्यालय के 12 से ज्यादा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. ये नोडल अफसर प्रदेश भर के बस स्टेशनों से हो रहे बस ऑपरेशन की निगरानी करते हुए प्रतिदिन दूरभाष पर बस संचालन की समीक्षा करेंगे.
नोडल माह में एक बार क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर सुधार के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे, जिससे निगम हित और यात्री हित में होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके. परिवहन निगम प्रशासन ने लखनऊ रीजन की जिम्मेदारी मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) एसके दुबे को सौंपी गई है.
इन्हेंं बनाया गया नोडल अधिकारी
इसके अलावा प्रदेश के अन्य डिपो की निगरानी के लिए मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन), मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) और प्रधान प्रबंधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) एसके दुबे को लखनऊ के नोडल अधिकारी, प्रभारी मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) पीआर बेलवरियार को प्रयागराज क्षेत्र की जिम्मेदारी, प्रभारी मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा को गोरखपुर क्षेत्र, उप मुख्य लेखा अधिकारी/प्रभारी प्रधान प्रबंधक (वित्त) एमवी नातू को चित्रकूट धाम का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
प्रधान प्रबंधक संचालन अनघ मिश्रा को कानपुर क्षेत्र, प्रधान प्रबंधक संचालन डीवी सिंह को अयोध्या का, प्रभारी प्रधान प्रबंधक (संचालन) जेएन सिन्हा को बरेली, प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजीव चौहान को हरदोई क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबंधक (संचालन) सुनील प्रसाद को आजमगढ़ का, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) मनोज रंजन को झांसी का, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) विवेक माथुर को अलीगढ़ का और प्रधान प्रबंधक संजय शुक्ला को गाजियाबाद का नोडर अधिकारी बनाया गया है.
प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) अताउर्रहमान को वाराणसी का, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता राज नारायण वर्मा को सहारनपुर का, उपमुख्य यांत्रिक अभियंता श्याम बाबू को इटावा का, सहायक प्रबंधक (वित्त) अजय मेहरोत्रा को मुरादाबाद का, सहायक प्रबंधक (वित्त) दिव्यांशु कृष्ण को आगरा का, सहायक प्रबंधक (वित्त) नीरज श्रीवास्तव को मेरठ का और सहायक प्रबंधक (वित्त) नीरज चतुर्वेदी को देवी पाटन क्षेत्र (बहराइच) का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.