लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों को बदला है. 10 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. साथ ही तीन उपनिरीक्षक को थानाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है. बताया जा रहा है कि जो थाना प्रभारी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है, इनमें एक थाना प्रभारी का गैर जिले तबादला होना है.
राजधानी के पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर ने शहर के थानों में तैनात 10 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है. पारा इंस्पेक्टर श्री कांत राय को ठाकुरगंज थाने की कमान मिली है. इसके अलावा ठाकुरगंज थाना प्रभारी विकास राय को गाजीपुर व गाजीपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को विभूतिखंड की कमान सौंपी गई है. अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्यक्ष को चौक थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है. नगराम में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी को अलीगंज की कमान सौंपी गई है. सआदतगंज थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र सुशांत गोल्फ सिटी का इंचार्ज बनाया गया है. काकोरी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को इंस्पेक्टर सआदतगंज बनाया गया है. इंस्पेक्टर विकासनगर वीरेंद्र त्रिपाठी को मोहनलालगंज का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं मोहनलालगंज में तैनात थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य को बाजारखाला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर बाजारखाला अजय नारायण सिंह को बीबीडी इंस्पेक्टर बनाया गया है. पुलिस लाइन से राजेश कुमार त्रिपाठी को माल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है.
जोन में तैनात तीन इंस्पेक्टर को मिली थाने की कमान : पूर्वी जोन में तैनात इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार वर्मा को पारा थाने की कमान दी गई है, वहीं पश्चिमी जोन में तैनात नवाब अहमद काकोरी के नये इंचार्ज के तौर पर तैनाती दी गई है, मध्य जोन में तैनात सुरेश सिंह को मलिहाबाद का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
तीन एसआई बने थानाध्यक्ष : इसके अलावा विभूतिखंड थाने में तैनात उपनिरीक्षक विवेक चौधरी को थानाध्यक्ष नगराम बनाया गया है, वहीं पुलिस लाइन में रहे विपिन सिंह को नगराम के नए थानाध्यक्ष की कमान मिली है. साथ ही थाना हजरतगंज में तैनात उपनिरीक्षक अनुज कुमार तिवारी को निगोहां को नया थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
तीन थाना प्रभारी भेजे गए लाइन, एक का होना है गैर जनपद तबादला : बीबीडी थाने में तैनात थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है, वहीं निगोहां में तैनात रहे इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन भेजा गया है. इसके अलावा विभूतिखंड में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार का गैर जनपद तबादला होना है, इसलिए उनको पुलिस लाइन भेजा गया है.