लखनऊ : जिला प्रशासन ने लखनऊ के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के संचालन के समय में एक दिन बाद फिर परिवर्तन कर दिया है. राजधानी के सभी विद्यालयों का संचालन अब सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा. यह आदेश सभी विद्यालयों पर लागू होगा.
ज्ञात हो कि मंगलवार (24 जुलाई) को ही जिलाधिकारी लखनऊ ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का टाइम किया था, लेकिन बुधवार को ही जिला अधिकारी ने अपने 1 दिन पहले जारी आदेश को पलट दिया है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान को देखते हुए 27 जुलाई से सभी विद्यालयों के संचालक के समय में बदलाव किया जाता है. इससे पहले कक्षा 1 से 8 तक के लिए जारी किए गए समय परिवर्तन के आदेश को भी निरस्त किया जाता है. जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को जारी आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि बीते दिनों राजधानी सहित प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के गर्मी से बेहाल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस संबंध में कुछ विश्व शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को अत्यधिक गर्मी और विद्यालयों में बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी लखनऊ ने सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन कर दिया था, हालांकि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी कक्षाओं के संचालन का समय 8 बजे से 2 बजे तक दोबारा से निर्धारित किया है.