लखनऊ : कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण के बाद से ही प्रदेश में नए संगठन की निर्माण सुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी इस बार अपने प्रदेश संगठन में 70 से 100 लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. नई कार्यकारिणी की घोषणा करने से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा करना शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश संगठन में इस बार युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखाई जा सकता है. साथ ही जाति व वर्गवार सभी की भागीदारी को बराबर रखा जाएगा.
खास बात यह है कि पार्टी में हर स्तर पर सके रहने वाले वाले नेताओं को जिम्मेदारी देकर उनके हौसला बढ़ाने का काम भी किया जाएगा. कांग्रेस के फ्रंटल संगठन व विभिन्न संगठनों एवं विभागों में कार्य कर रहे नेताओं को मुख्य कमेटी में जिम्मेदारी देने पर विचार चल रहा है. कांग्रेस की कोशिश है कि इस प्रक्रिया के तहत नए लोगों को तैयार कर आगे के लिए कांग्रेस की जिम्मेदारी उठाने वाली नेताओं को तैयार किया जा सके.
यह भी पढ़ें : UP Elections 2022: यूपी फतह करने के लिए कांग्रेस की छोटे दलों पर नजर
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश का जो नया संगठन तैयार हो रहा है उसमें जिले स्तर पर लंबे समय से कम कर रहे नेताओं को इस बार बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पूरे प्रदेश लेवल पर प्रमोट करने के साथ ही जिले स्तर पर भी प्रमोट किया जाएगा. साथ ही इस बार के प्रदेश संगठन में पार्टी रायपुर अधिवेशन के अनुसार प्रदेश संगठन में सभी समाज के लोगों को हिस्सेदारी दी जाएगी. नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिस तरह से मीडिया पैनलिस्ट की सूची में सभी जातीय व धर्म के लोगों को जगह दी है. उसी तर्ज पर प्रदेश संगठन में भी सभी को रखा जाएगा. प्रदेश संगठन में उन नेताओं को विशेष तौर पर जगह देने की बात चल रही है. जो पार्टी की उदासीन रवैया के कारण घर बैठ गए हैं. प्रदेश संगठन की लिस्ट लगभग तैयार हो गई है. इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय महासचिव संगठन के पास भेजा गया है. वहां से सूची पर मोहर लगाते ही इसे जारी कर दिया जाएगा.
प्रांतीय अध्यक्ष की जगह छह उपाध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी
विधानसभा चुनाव 2022 के बाद कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी को सौंप दी थी. उनको प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस ने 6 प्रांतीय अध्यक्ष को भी नियुक्त किया था, पर करीब अपने 11 महीने के कार्यकाल के दौरान वह अपना प्रदेश संगठन का निर्माण नहीं कर पाए थे. वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने प्रदेश संगठन में छह उपाध्यक्ष बना सकते हैं. यह सभी उपाध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष की जगह पर काम करेंगे और इन्हें भी वही संभावित जिले आवंटित हो सकते हैं जो प्रांतीय अध्यक्षों के पास थे.
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा 50 प्रदेश सचिव, 25 प्रदेश महासचिव के साथ ही खाली चल रहे जिलों में जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों की नियुक्ति भी होगी. जिसमें लखनऊ शहर अध्यक्ष सहित कई बड़े जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति भी शामिल है. कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा के बाद अजय कुमार लालू को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप थी. उसे समय उन्होंने करीब 125 लोगों को प्रदेश संगठन में रखा था. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद जब उन्हें हटाया गया और बृजलाल खाबरी को जिम्मेदारी सौंप गई. ऐसे में माना जा रहा था कि वह भी जल्दी अपने ने संगठन की घोषणा करेंगे, पर 11 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना संगठन नहीं बना पाए. ऐसे में अजय कुमार लालू के समय बने ही संगठन से ही वह अपना पूरा कार्यकाल चलते रहे.