लखनऊ: गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टेशन से लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बीच संचालित होने वाली महिला स्पेशल पिंक बस की दूरी में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब ये बस सुलतानपुर तक जाएगी. इससे तमाम महिला यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्हें साधन के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा. पिंक बस की यात्रा भी काफी सुरक्षित होगी. ये बस हैदरगढ़ होते हुए सुलतानपुर तक पहुंचेगी.
इस रूट से रवाना होगी पिंक बस
गाजियाबाद रीजन के रीजनल मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से इस बस सेवा का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. कौशांबी बस स्टेशन से ये पिंक बस रोजाना शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर सुबह साढ़े चार बजे आलमबाग होते हुए साढ़े 11 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में सुलतानपुर से दोपहर साढ़े तीन बजे चलकर शाम साढ़े सात बजे आलमबाग होते हुए अगले दिन तड़के साढ़े पांच बजे कौशांबी पहुंचेगी. बस में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है.
अन्य बस सेवाओं का भी होगा विस्तार
परिवहन निगम पिंक बस के बाद अब अन्य बस सेवाओं की भी दूरी में विस्तार करने की योजना बना रहा है. इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. ज्यादा से ज्यादा स्थान रोडवेज बस से कनेक्ट हो सकेंगे. बता दें कि पिंक बस सेवा पूरी तरह से महिलाओं के लिए संचालित हो रही है. महिला के साथ वही पुरुष बस में यात्रा कर सकता है, जिसका ब्लड रिलेशन हो.