आंध्र प्रदेश/ लखनऊ: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-2 की लांचिंग रोक दी है. इसकी वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है. लॉन्च से 56 मिनट 24 सेकंड पहले चंद्रयान-2 का काउंटडाउन रोक दिया गया. माना जा रहा है कि लांचिंग की अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
क्या है लांचिंग को रोकने का कारण-
- चंद्रयान-2 को सोमवार तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था.
- लॉन्च से करीब 56.24 मिनट पहले इसरो ने मीडिया सेंटर और विजिटर गैलरी में लाइव स्क्रीनिंग रोक दी.
- इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाना था.
- इंजन में लिक्विड ऑक्सीजन और लिक्विड हाइड्रोजन भर दिया गया था.
- चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग रोके जाने से इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए पहुंचे लोगों में निराशा है.
जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल (रॉकेट) में खामी आने की वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई है. लॉन्चिंग की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
-बीआर गुरुप्रसाद, इसरो प्रवक्ता