ETV Bharat / state

बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे मुझे प्रधानमंत्री का पद ही क्यों न दें: चंद्रशेखर - etv bharat up news

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में चार दलितों की हुई हत्या के मामले में सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की.

चंद्रशेखर आजाद, प्रमुख-आजाद समाज पार्टी.
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:36 PM IST

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से रविवार को मिलने लखनऊ पहुंचे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी टीईटी पेपर लीक होने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में चार दलितों की हुई हत्या के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए वे किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं. उनकी बात कई पार्टियों में चल रही है और आज ही अखिलेश यादव से मिलने के लिए गए थे लेकिन अभी तक बात किसी पार्टी में नतीजे तक नहीं पहुंची है. जब गठबंधन की बातचीत फाइनल नतीजे पर पहुंचेगी तो वह इसकी जानकारी खुद देंगे.

वहीं, चंद्रशेखर ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने मन बना लिया है कि वे बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे उन्हें प्रधानमंत्री पद ऑफर क्यों न कर दे. उन्होंने कहा कि वे दलितों के नेता नहीं बल्कि बहुतजनों के नेता है. जो भी दबे कुचले लोग हैं उनकी आवाज को लगातार आजाद समाज पार्टी की तरफ से वे बुलंद करते रहेंगे.


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे बहुजन महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलते हैं और आजाद समाज पार्टी के लिए बहुजन हित का मुद्दा प्राथमिक है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में घटित ह्रदय विदारक और निर्मम हत्या कांड की घटना से भाजपा सरकार की दोगली नीति और नीयत का पता चला है. उन्होंने कहा कि यूपी टेट परीक्षा भाजपा के कुप्रबंधन के कारण ही पेपर लीक हुआ और 21 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से लौटना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, गठबंधन पर लग सकती है मुहर!


चंद्रशेखर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में न्याय को लेकर बैठे लंबे समय से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों की मांग सुनी नहीं जा रही है. आलम नगर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में शनिवार को घटिया खाना खाने से कई छात्राएं बीमार होकर के अस्पताल में भर्ती हो गई और उन लोगों ने बुद्धेश्वर चौराहे पर सड़क किनारे धरना भी दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज घटना के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और पीड़ित के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ सुरक्षा सुनिश्चित सरकार करे. यूपी टेट परीक्षा कुप्रबंधन पर उच्चस्तरीय समिति गठित करके जांच कराई जाए साथ ही साथ 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर चलते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की संतुति को सरकार आगे बढ़ाए. उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय के घटिया खाना खाने से बीमार हुई छात्राओं को विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल से उचित इलाज व प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख और मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से रविवार को मिलने लखनऊ पहुंचे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी टीईटी पेपर लीक होने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में चार दलितों की हुई हत्या के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए वे किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं. उनकी बात कई पार्टियों में चल रही है और आज ही अखिलेश यादव से मिलने के लिए गए थे लेकिन अभी तक बात किसी पार्टी में नतीजे तक नहीं पहुंची है. जब गठबंधन की बातचीत फाइनल नतीजे पर पहुंचेगी तो वह इसकी जानकारी खुद देंगे.

वहीं, चंद्रशेखर ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने मन बना लिया है कि वे बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे उन्हें प्रधानमंत्री पद ऑफर क्यों न कर दे. उन्होंने कहा कि वे दलितों के नेता नहीं बल्कि बहुतजनों के नेता है. जो भी दबे कुचले लोग हैं उनकी आवाज को लगातार आजाद समाज पार्टी की तरफ से वे बुलंद करते रहेंगे.


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे बहुजन महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलते हैं और आजाद समाज पार्टी के लिए बहुजन हित का मुद्दा प्राथमिक है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में घटित ह्रदय विदारक और निर्मम हत्या कांड की घटना से भाजपा सरकार की दोगली नीति और नीयत का पता चला है. उन्होंने कहा कि यूपी टेट परीक्षा भाजपा के कुप्रबंधन के कारण ही पेपर लीक हुआ और 21 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से लौटना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, गठबंधन पर लग सकती है मुहर!


चंद्रशेखर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में न्याय को लेकर बैठे लंबे समय से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों की मांग सुनी नहीं जा रही है. आलम नगर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में शनिवार को घटिया खाना खाने से कई छात्राएं बीमार होकर के अस्पताल में भर्ती हो गई और उन लोगों ने बुद्धेश्वर चौराहे पर सड़क किनारे धरना भी दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज घटना के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और पीड़ित के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ सुरक्षा सुनिश्चित सरकार करे. यूपी टेट परीक्षा कुप्रबंधन पर उच्चस्तरीय समिति गठित करके जांच कराई जाए साथ ही साथ 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर चलते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की संतुति को सरकार आगे बढ़ाए. उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय के घटिया खाना खाने से बीमार हुई छात्राओं को विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल से उचित इलाज व प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख और मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.