अमरोहा : जिले के मंडी धनौरा के मोहल्ला सुभाष नगर स्थित एक धार्मिक स्थल से सटा एक कुआं है. यह काफी समय के बंद है. गुरुवार की रात एक समुदाय के लोगों ने इसकी खोदाई शुरू करा दी. उन्होंने कुएं पर कब्जा कर उसे पाटने का आरोप लगाया. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए कुएं की खोदाई रुकवा दी. साथ ही अतिरिक्त फोर्स को मौके पर बुलाया गया. जानकारी के अनुसार, यह कुआं 100 वर्ष से अधिक पुराना है. दावा है कि यहां हिंदू समुदाय के लोग पूजा करते रहे हैं. कुएं को पाटकर उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है.
कुछ लोगों ने सुभाष नगर मोहल्ले एक धार्मिक स्थल से सटे कुएं की खोदाई शुरू कर दी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने कुएं पर दीपक जलाकर रख दिया. दूसरी तरफ सूचना मिलते ही दूसरे समुदाय के लोग भी इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और खोदाई कर रहे लोगों को वहां से हटाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : अमरोहा में किशोरी की हत्या; रात को शादी में डीजे पर डांस कर लौटी थी, सुबह मिली लाश