ETV Bharat / state

लखनऊ: रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को दी हरी झंडी

रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है. दोनों ट्रेनों को 20 अक्टूबर से चलाया जाएगा.

chandigarh express and begampura express train will start operating from october 20
चंडीगढ़ एक्सप्रेस के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को दी हरी झंडी.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ: यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जम्मू और चंडीगढ़ जाने के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालन को हरी झंडी दे दी है. 20 अक्टूबर से बोर्ड ने दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित दर्जे के मुसाफिर ही यात्रा कर सकेंगे.

ये है ट्रेनों का शेड्यूल
02237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से रोजाना 12.40 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ शाम 5.50 बजे और जम्मू अगले दिन सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी. 02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मू से वापसी में हर दिन दोपहर दो बजे रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ अगली सुबह 07.05 बजे और वाराणसी दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी, जबकि चारबाग स्टेशन से 02231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 10.25 बजे छूटेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी. चंडीगढ़ से 02232 रात 9.05 बजे चलकर सुबह 8.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी.

नीलांचल एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ
लगभग 208 दिनों के बाद जगन्नाथ पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस शुक्रवार को वापस पटरी पर लौट आई. ये ट्रेन शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. लखनऊ से पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन से काफी राहत हो जाएगी.

लखनऊ: यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जम्मू और चंडीगढ़ जाने के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालन को हरी झंडी दे दी है. 20 अक्टूबर से बोर्ड ने दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इन ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित दर्जे के मुसाफिर ही यात्रा कर सकेंगे.

ये है ट्रेनों का शेड्यूल
02237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से रोजाना 12.40 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ शाम 5.50 बजे और जम्मू अगले दिन सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी. 02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मू से वापसी में हर दिन दोपहर दो बजे रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ अगली सुबह 07.05 बजे और वाराणसी दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी, जबकि चारबाग स्टेशन से 02231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 10.25 बजे छूटेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी. चंडीगढ़ से 02232 रात 9.05 बजे चलकर सुबह 8.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी.

नीलांचल एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ
लगभग 208 दिनों के बाद जगन्नाथ पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस शुक्रवार को वापस पटरी पर लौट आई. ये ट्रेन शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. लखनऊ से पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन से काफी राहत हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.