लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वायुमंडल में परिवर्तन होने के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ था. जिसकी वजह से कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी हुई. वहीं, सोमवार को हुई तेज बारिश का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला और और तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, अभी ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही जून के पहले सप्ताह से मौसम सामान्य होने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि होने की संभावना जाहिर की गई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में नमी बरकरार रहेगी. प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है तो जून के पहले सप्ताह से मौसम सामान्य होगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप